देश में बीते 24 घंटे में नए मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। बुधवार को 4.12 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। यही नहीं मौत के आंकड़ों ने भी सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
यह भी पढ़ेँः
गोवा जाने की कर रहे प्लानिंग तो जरूर पढ़ लें ये खबर, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी यहां एंट्री कोरोना को लेकर कई राज्य लगातार लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे पाबंदियां बढ़ा रहे हैं। वैक्सीनेशन का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है। बावजूद इसके अब तक कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया जा सका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मई में कोरोना और मार रहा है। एक दिन में कोरोना वायरस के 4 लाख 12 हजार 618 नए केस सामने आए।
जबकि एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3982 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ये कोरोना से एक दिन में मरने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड 19 से जान गंवाने वालों की संख्या 2 लाख 30 हजार 010 से ज्यादा हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 हो गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना केस आए थे।
यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच शराब पीने वालों के लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने जारी किया ये अहम निर्देश मई में अब तक कोरोना के आंकड़े– 1 मई को 3 लाख 92 हजार 562 नए केस सामने आए जबकि 3,688 लोगों ने दम तोड़ा
– 2 मई को थोड़ी राहत मिली और 3 लाख 70 हजार 059 नए केस, वहीं 3,422 लोगों की मौत हुई
– 3 मई को कुछ और राहत मिली 3 लाख 55 हजार 828 नए केस सामने आए, लेकिन मौत का आंकड़ा 3,438 मौत के साथ उतना ही रहा
– 4 मई को एक बार फिर उछाल देखने को मिला 3 लाख 82 हजार 691 नए केस सामने आए जबकि सबसे ज्यादा 3,786 लोगों ने दम तोड़ा
– 5 मई बुधवार को सबसे बड़ा विस्फोट दिखा देश में पहली बार 4 लाख 12 हजार 618 नए केस और 3,982 लोगों की मौत ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
देश में उपचाराधीन कोरोना रोगियों की संख्या 35 लाख 62 हजार 746 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 फीसदी है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 फीसदी दर्ज की गई है।
बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 72 लाख 63 हजार 196 हो गई है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 फीसदी पर पहुंच गई है।
आईसीएमआर के मुताबिक, एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 15,41,299 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।