scriptकोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार: रिपोर्ट | coronavirus hit aviation sector 29-lakh will be unemployed due to lockdown | Patrika News
विविध भारत

कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार: रिपोर्ट

कोरोना ( Coronavirus ) से देश में तबाही के बीच अब इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर दिखाई देने लगा
कोरोना महामारी की वजह से एविएशन सेक्टर ( Aviation sector ) में 29 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी खतरे में

Apr 24, 2020 / 06:41 pm

Mohit sharma

कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार

कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) से देश में तबाही के बीच अब इसका असर देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) पर भी दिखाई देने लगा है।

अन्तर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ ( IATA ) रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी ( Corona epidemic )
की वजह से भारतीय विमान सेवा ( Indian Airlines ) कंपनियों को इस साल 1,122 करोड़ डॉलर यानी करीब 86 हजार करोड़ रुपए का फटका लगने वाला है।

यही नहीं इस नुकसान के कारण एविएशन सेक्टर ( Aviation sector ) में 29 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है।

COVID-19: बेंगलुुरु जेल में दो अपराधी कोरोना संक्रमित मिले, पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने जताई चिंता

c1.png

आपको बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद भारत 25 मार्च से पूरी तरह लॉकडाउन में है। लॉकडाउन की वजह से देश में अन्य गतिविधियों के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी पूरी तरह से बंद हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अगर यात्री विमान सेवा तीन महीनें के लिए प्रतिबंधित रहती है तो साल 2019 के मुकाबले इस साल देश में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में 8.98 करोड़ की कमी आएगी।

यात्रियों की संख्या में यह गिरावट 47 प्रतिशत है। इसका सीधा असर विमान सेवा कंपनियों के बिजनेस पर पड़ेगा।

रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इन कंपनियों को 1,122.1 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा, जिसकी वजह से 29,32,900 लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

c.png

यह रिपोर्ट एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए जारी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस संकट में सबसे अधिक रोजगार में जाएगा।

जबकि इनकम के हिसाब से ज्यादा नुकसान जापान और ऑस्ट्रेलिया को होगा। जापान में एयरलाइंस की आय 2,200 करोड़ डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में 1,400 करोड़ डॉलर तक नीचे गिर जाएगी।

IATA के उपाध्यक्ष कोनार्ड क्लिफोर्ड का तो यहां तक कहना है कि अगर सरकारों ने मदद नहीं की तो कई एयरलाइंस बंद हो सकती हैं।

COVID-19: मुंबई में दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने दिया स्वास्थ्य बच्चों का जन्म

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार: रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो