महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा केस मिले, 112 लोगों की मौत
पंजाब में कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 3,176 केस, 59 की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासीय सुविधाओं वाले स्कूलों को अपने छात्रावासों को बंद करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उन्हें सभी एसओपी का अनुपालन करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अन्य कर्मचारी संस्थानों में पहले की तरह ही आते रहेंगे। ठाकुर ने कहा कि कोई भी सरकारी सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे और इनडोर कार्यक्रमों के लिए सभाएं अधिकतम 200 तक ही सीमित रहेंगी। नर्सिग और चिकित्सा संस्थान हमेशा की तरह कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों में मण्डली और सामुदायिक रसोई पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, भक्तों को मंदिरों में पूजा करने की अनुमति दी जाएगी।