महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) को नोटिस जारी कर इन महिलाओं की स्थिति की जानकारी मांगी है।
अपने नोटिस में दिल्ली महिला आयोग ( DWC ) ने कहा कि उनको मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि जीबी रोड पर रह रही महिलाओं को लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
आयोग ने लिखा कि ये महिलाएं ऐसे हालातों में अपने तंग कमरों में रहने को मजबूर हैं।
Coronavirus: कोरोना वायरस के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं सिगरेट पीने वाले, जाने संक्रमण का खतरा इतना क्यों?
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से यह भी पूछा है कि क्या लॉकडाउन के बीच इन महिलाओं को खाने-पीने से लेकर आवश्यक चीजों की आपूर्ति भी हो रही है या नहीं? या फिर यहां पर सामाजिक दूरी का भी अनुपालन हो रहा है या नहीं?
गौरतलब है कि दिल्ली के जीबी रोड इलाके में दो हजार से अधिक महिलाएं और उनके बच्चे रहते हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली महिला आयोग ने इन लोगों के लिए चिंता जताई है।
कोविड—19: दिल्ली में एम्स का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में स्टॉफ
इस दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जीबी रोड में रहने वाली महिलाएं बेहद खराब और विपरीत हालातों में जीवन बसर करने को मजबूर हैं।
अब जब कि देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लया है। ऐसे में इन महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा को लेकर महिला आयोग चिंता में है।
मालीवाल ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि इन माहिलाओं को आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही उनसे सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराया जाए।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-symptoms-breathing-problem-increases-in-patients-after-infection-5955713/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना संक्रमण के कितने दिन बाद सांस लेने में होती है तकलीफ, जानें कैसे पता करें एक-एक लक्षण