वहीं, भयभीत लोगों में कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसा एक सवाल एयर कंडीशनर ( AC ) के इस्तेमाल से जुड़ा है।
कामयाबी: पुणे के वैज्ञानिकों का कमाल- कोरोना का पहला स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार
दरअसल, गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोग घरों में एयर कंडीशनर के इस्तेमाल को लेकर असमंजस में है। लोगों को डर है कि AC के इस्तेमाल से कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता हैं।
ऐसे में एक्सपर्ट्स का भी कुछ ऐसा ही मानना है। मेदांता हॉस्पिटल ( Medanta Hospital ) लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि AC कंडिशन में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में ज्यादा जेहमत उठानी पड़ सकती है।
जानें हंता वायरस भारत के लिए कितना खतरनाक? चीन में एक शख्स की हो चुकी मौत
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि AC के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि AC के इस्तेमाल से तापमान ठंडा हो जाता है और आद्रता बढ़ती है।
ये सब कारण कोरोना वायरस के फैलाव के अनुकूल होते हैं। आपको बता दें कि बुधवार को सुबह 9.15 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े पेश किए।
इसके अलावा, मंत्रालय ने कहा कि हवाईअड्डे पर कुल 15,24,266 यात्रियों की जांच की गई है।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-aiims-doctors-writes-letter-to-home-minister-amit-shah-5926552/" target="_blank" rel="noopener">Coronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव