जबकि 4633 लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं। वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित नोएडा लेदर स्ट्रैप निर्माण कारखाने में कार्यरत एक कर्मचारी के शुक्रवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 77हो गई।
कोरोना वायरस: सिंधिया ने ताक पर रखी अपनी ही सरकार की एडवाइजरी, नहीं मानी मोदी की यह सलाह
भारत के कई राज्यों में महामारी घोषित
वहीं, कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया है।
जिसके चलते इन राज्यों में स्कूल कॉलेजों से लेकर सिनेमा हॉल व भीड़ भाड़ वाले अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है।
इसके साथ ही सरकारी विभागों में एहतियात के दौर पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बंद कर रजिस्टर में लिखित व्यवस्था शुरू की गई है।