विविध भारत

कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में महामारी घोषित

चीन से निकले कोरोना वायरस ने आधी दुनिया को चपेट में ले लिया
122 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से 126,300 लोग संक्रमित
भारत में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या

Mar 13, 2020 / 04:28 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में महामारी घोषित

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ( Coronavirus Pandemic ) ने आधी दुनिया को चपेट में ले लिया है। 122 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ( Corona Outbreak ) से अब तक 126,300 लोग संक्रमित हो गए है।

जबकि 4633 लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं। वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित नोएडा लेदर स्ट्रैप निर्माण कारखाने में कार्यरत एक कर्मचारी के शुक्रवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जिसके साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 77हो गई।

कोरोना वायरस: सिंधिया ने ताक पर रखी अपनी ही सरकार की एडवाइजरी, नहीं मानी मोदी की यह सलाह

भारत के कई राज्यों में महामारी घोषित

वहीं, कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया है।

जिसके चलते इन राज्यों में स्कूल कॉलेजों से लेकर सिनेमा हॉल व भीड़ भाड़ वाले अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है।

इसके साथ ही सरकारी विभागों में एहतियात के दौर पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बंद कर रजिस्टर में लिखित व्यवस्था शुरू की गई है।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपने यहां अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने को कहा है।

हरियाणा के 5 जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी से सटे राज्य के पांच जिलों में सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है।

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। दिल्ली से सटे सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। राज्य के अन्य बाकी जिलों में स्कूल पहले की तरह ही संचालित रहेंगे।

लद्दाख में ईरान से लौटे शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

p.jpg

उत्तराखंड के 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

कोरोनावायरस चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की जानकारी दी। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जानें संसद में कपिल सिब्बल ने क्यों कहा- दिल्ली में भड़की हिंसा के पीछे वायरस

दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल बंद

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं चल रही है, वो भी बंद रहेंगे।” केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम दिल्ली में कोरोनावायरस के प्रसार की जांच के लिए चल रहे उपायों को जारी रख रहे हैं।

इसके साथ ही हमने सभी सिनेमा हॉल और जिनकी परीक्षा 31 मार्च तक नहीं हो रही है उन स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।”

दिल्ली हिंसा पर अमित शाह का जवाब: दोषी चाहे किसी भी समुदाय या पार्टी के हों, बख्शे नहीं जाएंगे

g.png

हरियाणा सरकार ने महामारी घोषित किया

दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही अब हरियाणा के हर स्कूल, कॉलेज, नर्सिग होम, अस्पतालों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यक्ति ढूंढे जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 14 दिन के अंदर विदेश यात्रा की है। सरकार ने ऐसे तमाम लोगों से स्वयं को अगले 14 दिन तक घर के अंदर खुद को अलग-थलग रखने की अपील की है।


यूपी में 22 मार्च तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। यूपी के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भी स्कूल और कॉलेज बंद रखा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को बैठक बुलाई थी।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में महामारी घोषित

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.