scriptCoronavirus: CSIR के वैज्ञानिकों को नई किट विकसित करने में मिली बड़ी सफलता | Coronavirus: CSIR scientists got big success in developing new kit | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: CSIR के वैज्ञानिकों को नई किट विकसित करने में मिली बड़ी सफलता

CSIR के वैज्ञानिकों को कोविड-19 के त्वरित परीक्षण के लिए एक नई किट विकसित में बड़ी सफलता मिली
पेपर-स्ट्रिप आधारित परीक्षण किट की मदद से कम समय में कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाया जा सकता है

Apr 04, 2020 / 05:58 pm

Mohit sharma

f.png

Coronavirus: CSIR के वैज्ञानिकों को नई किट विकसित करने में मिली बड़ी सफलता

नई दिल्ली। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR ) के वैज्ञानिकों को कोविड-19 ( COVID-19 ) के त्वरित परीक्षण के लिए एक नई किट विकसित में बड़ी सफलता मिली है।

सीएसआईआर से संबद्ध नई दिल्ली स्थित जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान ( IGIB ) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह एक पेपर-स्ट्रिप आधारित परीक्षण किट है, जिसकी मदद से कम समय में कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।

कोरोना से जंग के लिए सरकार का एक्शन प्लान, चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी

 

j.png

यह पेपर स्ट्रिप-आधारित परीक्षण किट आईजीआईबी के वैज्ञानिक डॉ सौविक मैती और डॉ देबज्योति चक्रवर्ती की अगुवाई वाली एक टीम ने विकसित की है।

यह किट एक घंटे से भी कम समय में नये कोरोना वायरस (एसएआरएस-सीओवी-2) के वायरल आरएनए का पता लगा सकती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर प्रचलित परीक्षण विधियों के मुकाबले यह एक पेपर-स्ट्रिप किट काफी सस्ती है और इसके विकसित होने के बाद बड़े पैमाने पर कोरोना के परीक्षण चुनौती से निपटने में मदद मिल सकती है।

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय का बयान— 9 मिनट के लिए बत्ती बन्द करने से नहीं होगा पॉवर फेल

 

ff_1.png

आईजीआईबी के वैज्ञानिक डॉ देबज्योति चक्रवर्ती ने इंडिया साइंस वायर से कहा, “संक्रमण के शिकार संदिग्ध व्यक्तियों में कोरोना वायरस के जीनोमिक अनुक्रम की पहचान करने के लिए इस पेपर-किट में जीन-संपादन की अत्याधुनिक तकनीक क्रिस्पर-कैस-9 का उपयोग किया गया है।”

इस किट की एक खासियत यह है कि इसका उपयोग तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर किया जा सकेगा।

पीएम मोदी की दिया जलाने की अपील के बाद आया प्रियंका का बयान, जानें किस खतरें के प्रति किया देश का आगाह?

 

untitled_2.png

डॉ देबज्योति चक्रवर्ती ने कहा, अभी इस परीक्षण किट की वैद्यता का परीक्षण किया जा रहा है, जिसके पूरा होने के बाद इसका उपयोग नये कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए किया जा सकेगा।

इस किट के आने से वायरस के परीक्षण के लिए वर्तमान में इस्तेमाल की जाने वाली महंगी रियल टाइम पीसीआर मशीनों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नई किट के उपयोग से परीक्षण की लागत करीब 500 रुपये आती है।

Coronavirus: अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM केयर्स फंड में किया दान, जानें कितना रुपया किया डोनेट

 

a1_2.png

आईजीआईबी के वैज्ञानिकों ने बताया कि वे इस टूल पर लगभग दो साल से काम कर रहे हैं। लेकिन, जनवरी के अंत में, जब चीन में कोरोना का प्रकोप चरम पर था, तो उन्होंने यह देखने के लिए परीक्षण शुरू किया कि यह किट कोविड-19 का पता लगाने में कितनी कारगर हो सकती है।

इस कवायद में किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए आईजीआईबी के वैज्ञानिक पिछले करीब दो महीनों से दिन-रात जुटे हुए थे।

Coronavirus: प्रधानमंत्री के संबोधन को कांग्रेस ने बताया बकवास, सुशील मोदी से भिड़े तेजप्रताप

 

सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी. मांडे ने कहा, “इस किट के विकास से जुड़े प्राथमिक परिणाम उत्साहजनक हैं।

हालांकि, प्राथमिक नतीजे अभी सीमित नमूनों पर देखे गए हैं और इसका परीक्षण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। दूसरे देशों से मंगाए गए नमूनों पर भी इसका परीक्षण किया जाएगा।

नियामक निकायों से इसके उपयोग की अनुमति जल्दी ही मिल सकती है, जिसके बाद इस किट का उपयोग परीक्षण के लिए किया जा सकता है।”

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: CSIR के वैज्ञानिकों को नई किट विकसित करने में मिली बड़ी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो