scriptCoronavirus Update: देश में महामारी से जुड़ी 10 जरूरी बातें | Coronavirus cases in India over 84.11 Lakhs, 10 important points to know | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus Update: देश में महामारी से जुड़ी 10 जरूरी बातें

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत का रिकवरी रेट 92.32 फीसदी पहुंचा।
मृत्यु दर 1.49 फीसदी पर पहुंची जबकि कुल एक्टिव केस 6.19 फीसदी हुए।
कोरोना के कुल मामले ( Coronavirus in india ) 84.11 लाख, 77.65 लाख मरीज हो चुके हैं रिकवर।

Big Achievement: Recovered Coronavirus cases in India maximum in World, RR at 86.17% now

Big Achievement: Recovered Coronavirus cases in India maximum in World, RR at 86.17% now

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के 47,638 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान देश में 670 लोगों की मौतें हुईं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के कुल केस ( Coronavirus in india ) 84,11,724 पर पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं देश में महामारी से जुड़ी टॉप 10 प्रमुख बातें:
WHO ने दी दुनिया को चेतावनी, अगली महामारी के लिए हो जाएं तैयार

1. स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस की संख्या 5,20,773 थी।
2. देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 77,65,966 पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान महामारी से 54,157 मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, “भारत वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक रिकवर्ड केस के साथ सबसे शीर्ष देश बना हुआ है।”
3. भारत में एक्टिव और रिकवर्ड केसेज के बीच अंतर शनिवार को बढ़कर 72,45,193 हो गया। जबकि रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.32 फीसदी पर पहुंच गया। इसके साथ ही एक्टिव केस कुल संख्या का 6.19 फीसदी है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
4. महाराष्ट्र अभी भी सर्वाधिक केसेज 17,03,444 के साथ सूची में सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां पर अब तक 15,51,282 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1,07,358 एक्टिव केस हैं और 44,804 की मौत हो चुकी है।
5. कोरोना वायरस के 54,157 मरीजों को को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इनका योगदान 79 फीसदी रहा।

6. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को देश में महामारी के 47,638 नए मामले सामने आए और इनमें से 79 फीसदी हिस्सेदारी 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र अभी भी 10,000 से अधिक मामलों के साथ और केरल (9,000) से ज्यादा में प्रभावित राज्य रहा है।
कोरोना के बाद अगली महामारी को लेकर बड़ी चेतावनी, अभी से जरूरी है तैयारी क्योंकि सामने आई जानकारी

7. शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस महामारी से 670 लोगों की मौतें हुईं और देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.49 फीसदी हो गई है। इनमें से 86 फीसदी हिस्सा 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का रहा। कोरोना से 256 लोगों की मौतों के साथ महाराष्ट्र ने इसमें सर्वाधिक नंबर बढ़ाए, जिसके बाद दिल्ली ने 66 मौतें रिपोर्ट की हैं।
8. भारत में लगातार बीते पांच हफ्तों से रोजाना कोरोना से ठीक होने वाले (रिकवरी) मरीजों की संख्या, नए केस से ज्यादा बनी हुई है। जबकि इतने ही वक्त से औसत रोजाना के नए मामलों में कमी आना जारी है।
सर्दियों में कितना खतरनाक हो जाएगा कोरोना वायरस संक्रमण, नए शोध में मौसम के प्रभाव पर सच्चाई आई सामने

9. भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की दर घटकर 1.49 फीसदी पहुंच गई है और प्रति मिलियन में मृत्यु दर 88 है, जो बेहद कम है। भारत में अब तक हुई कुल मौतों में 65 फीसदी पांच राज्यों में दर्ज की गई हैं। देश में मौत का कुल आंकड़ा 1,21,641 हो गया है।
10. कोरोना वायरस महामारी में आई कमी के चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को फिर से खोलने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus Update: देश में महामारी से जुड़ी 10 जरूरी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो