scriptCoronavirus cases in India: 3.43 लाख पहुंचे कुल केस, आज मौत का आंकड़ा होगा 10 हजार पार | Coronavirus cases in India cross 3.43 Lakh mark, death toll to cross 10,000 today | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus cases in India: 3.43 लाख पहुंचे कुल केस, आज मौत का आंकड़ा होगा 10 हजार पार

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले ( Coronavirus Cases in India ) और 380 की ( Coronavirus Deaths ) मौत।
मंगलवार तक कोरोना वायरस ( COVID-19 Update ) के 1.80 लाख से ज्यादा ठीक और रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) 52 फीसदी से अधिक।
स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) के मुताबिक फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 1,53,178 ( Coronavirus Active Case ) और रिकवर हुए 180,012 लोग।

Coronavirus cases in India latest update

Coronavirus cases in India latest update

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Union Health Ministry ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले ( Coronavirus Cases in India ) सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। COVID-19 महामारी ( COVID-19 Update ) से जूझते देश में अब कुल केस का आंकड़ा 3,43,091 पहुंच चुका है, जबकि 9900 लोगों ने इसके चलते अपना दम तोड़ दिया है। लगातार पांचवें दिन एक दिन में 10,000 से अधिक मामलों की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी और कर दी आपके फायदे की सबसे बड़ी बात

मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार तक भारत में 1.80 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर 52 फीसदी ( corona patients recovery rate ) से अधिक है। पिछले तीन दिनों से देश में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी से अधिक रिपोर्ट की जा रही है। देशभर के अस्पतालों से अब तक 1,80,012 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ मंगलवार को भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 52.46 पहुंच गया है।
वहीं, सोमवार को यह रिकवरी रेट 51 फीसदी से थोड़ा ज्यादा था क्योंकि 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि रविवार को यह दर 50.59 फीसदी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) 1,53,178 हैं।
https://twitter.com/hashtag/CoronaVirusUpdates?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र अभी भी देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश बना हुआ है। महाराष्ट्र में कुल केस की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। यहां पर कुल केस की संख्या 1,28,744 हैं, जिनमें 4,128 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौररान 2,786 नए मामले सामने आए जबकि 178 लोगों मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 56,049 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, जबकि यहां एक्टिव केस की संख्या 50,567 है।
लॉकडाउन पर बड़ा खुलासा, पीएम मोदी का यह फैसला पलट सकता है बिहार चुनाव का पासा

महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां कुल केस 46,504 पहुंच चुके हैं। जबकि तीसरे नंबर पर 42,829 मामलों के साथ दिल्ली है। राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 1,647 नए मामले सामने आए हैं और 1,400 की जान चली गई है।
वहीं, जिन राज्यों में 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस केस आए हैं, उनमें गुजरात में 24,055 मामले और 1,505 मौत देखने को मिली है। जबकि उत्तर प्रदेश में 13,615 कुल कोरोना केस, राजस्थान (12,981), मध्य प्रदेश (10,935) और पश्चिम बंगाल (11,494) का नंबर आता है।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zz?autoplay=1?feature=oembed
उधर, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 80 लाख हो गई है। इस महामारी ने दुनिया भर में 4 लाख से ज्यादा की जान ले ली है।
कोरोना वायरस से मौत के बाद दुनिया के 110 करोड़ से ज्यादा लोगों पर मंडरा रहा है गंभीर खतरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में कोरोना वायरस मामले को लेकर चर्चा करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री पंजाब, केरल, गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों सहित 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
जबकि बुधवार दोपहर 3 बजे,वह महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली सहित 15 सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रदेशों के साथ बैठक करेंगे। वह बुधवार को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली में अलग से स्थिति पर चर्चा करेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus cases in India: 3.43 लाख पहुंचे कुल केस, आज मौत का आंकड़ा होगा 10 हजार पार

ट्रेंडिंग वीडियो