विविध भारत

देश में 24 घंटे के भीतर Corona के 47704 नए मरीज मिले, 15 लाख के करीब पहुंची संख्या

24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 704 नए केस सामने आए हैं, जबकि 654 संक्रमित लोगों की मौत
भारत में कोरोना रोगियों (Coronavirus Cases in India) की संख्या बढ़कर 14 लाख 83 हजार 156 हो गई

Jul 28, 2020 / 06:50 pm

Mohit sharma

देश में 24 घंटे के भीतर Corona के 47704 नए मरीज मिले, 15 लाख के करीब पहुंची संख्या

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 47 हजार 704 नए केस सामने आए हैं, जबकि 654 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मंगलवार को भारत में कोरोना रोगियों ( Coronavirus Cases in India ) की संख्या बढ़कर 14 लाख 83 हजार 156 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना वायरस ( Coronavirus Active Case in India ) के 4 लाख 96 हजार 98 सक्रिय केस हैं। इसके साथ ही जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 33 हजार 425 तक पहुंच गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि कोरोना का रिकवरी रेट ( Corona Recovery Rate ) धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और देशभर में कोरोना ( Coronavirus outbreak ) से 9 लाख 52 हजार 743 लोग पार पा चुके हैं।

India-China Dispute के बीच Indian Air Force को मिली नई ताकत, France से India के लिए उड़े 5 Rafale Fighter Jets

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में CM Mamta Banerjee ने PM से मांगा 1000 करोड़ का फंड

वहीं, भारत के कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है। यहां पर लगभग डेढ़ लाख कोरोना संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। महाराष्ट्र के बाद अगला नंबर तमिलनाडु है, जबकि दिल्ली और गुजरात इसके बाद आते हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में पश्चिम बंगाल पांचवे पायदान पर बना हुआ है। ये देश के वो पांच राजय हैं, जो कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। वहीं, अबर वैश्विक परिदृश्य की बात करें तो कोरोना एक्टिव देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है।

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

BJP का दावा- विदेश में बैठकर राजनीति कर रहे Rahul Gandhi, हर VIDEO में एक ही वेष में आ रहे नजर

महाराष्ट्र में एक दिन के भीतर कोरोना के 7,924 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई है, जो चार लाख से कुछ ही कम है। महाराष्ट्र में इस प्राण घातक वायरस की चपेट में आकर 13,883 अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घंटे में कोरोना ने 26 लोगों की जान ली है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,853 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल 10,994 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट बेहतर हुआ है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार तक हॉस्पिटलों में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11,904 थी, जो रविवार को घटकर 10,994 रह गई। यहां कोरोना मरीजों की दर बढ़कर 88 प्रतिशत हो गई है।

Hindi News / Miscellenous India / देश में 24 घंटे के भीतर Corona के 47704 नए मरीज मिले, 15 लाख के करीब पहुंची संख्या

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.