भारत में भी पांव पसार रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के मामलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है।
हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delh i ) से निपटने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
भारत में पैर पसार रहा कोरोना वायरस का दानव, संक्रमित लोगों की संख्या 43 हुई
दिल्ली की केजरीवाल सरकार न कोरोना वायरस स के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कोच और दिल्ली परिवहन निगम ( DTC ) के बसों मेें नियमित साफ सफाई करने आदेश दिए हैं।
दिल्ली में बसों और मेट्रों को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि कि जो लोग स्वस्थ हैं, उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।
दिल्ली: होली नहीं मनाएंगे भाजपा सांसद गौतम गंभीर! बोले— यह जश्न का नहीं, पीड़ितों की मदद का समय
दिल्ली हिंसा: पुलिस की गिरफ्त में आया ताहिर हुसैन का भाई, चांदबाग में हिंसा भड़काने का आरोप
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्ष बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि विदेशों से लौटने वाले लोगों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।