PM Modi और उनके मंत्रियों ने पहले क्यों नहीं लगवाया कोरोना का टीका, राजनाथ सिंह ने खोला राज
टीका लगवाने के बाद भी कोरोना का खतरा टला नहीं
दरअसल, एक्सपर्ट का कहना है कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना का खतरा टला नहीं है, बल्कि अब पहले से कहीं अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि वैक्सीन लगवाने वालों की एक सी चूक भी उनको कोरोना का संक्रमण फैलने का मौका दे सकती है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के टास्क फोर्स ऑपरेशन ग्रुप फॉर कोविड के हैड डॉ. एनके अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी बीमारी या महामारी के साथ भय और निश्चिंतता का माहौल भी बना रहता है। क्योंकि कोरोना एक वायरस है और वायरस न दिखाई देता है और न पहचान में आता है, इसलिए इसके साथ यह खतरा और भी अधिक बना हुआ है। एक्सपर्ट ने बताया कि अगर लोगों के दिमाग से कोरोना वायरस का डर निकल जाए और इसको लेकर बरती जाने वाली सावधानी कम हो जाए तो यह दोगुनी रफ्तार के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगा टीका, कोई Hospitalisation नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
कैसे फैल सकता है संक्रमण
डॉ. अरोड़ा ने आगे कहा कि यह बात सही है कि वैक्सीन लगवाने के बाद लोग निश्चित ही कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकेंगे, लेकिन अगर यह बात उनके दिमाग में घर कर गई तो एक बड़े खतरे को दावत दी जा सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोग कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लापरवाही बरतेंगे। ऐसे में वो फेस कवर लगाना, सामाजिक दूरी का पालन न करना या सेनेटाइजर के रेगुलर इस्तेमाल में ढील बरत सकते हैं। ऐसा करने से वैक्सीन लगवा चुका शख्स से कोरोना से सुरक्षित रहेगा, लेकिन परिवार या आसपास के लोग तेजी के साथ संक्रमित हो सकते हैं।