वहीं, 43,916 लोग इस महामारी से रिकवर भी हुए हैं और एक्टिव केसों में 6,397 की कमी आई है। फिलहाल अभी भी पूरे देश में 4,24,025 सक्रिय मामले मौजूद हैं। हालांकि आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो यह पूरे मामलों का 1.39 फ़ीसदी ही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 870 कम मामले सामने आए है जो शुक्रवार को 38,949 से कम होकर शनिवार को 38,079 हो गए।
READ MORE:-
भारत की वार्म वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के अनुसार अब तक 44,20,21,954 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है, जिनमें से 19,98,715 पिछले 24 घंटे में किए गए है। वहीं, दूसरी और यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सक्रेटरी लव अग्रवाल ने शुक्रवार को चेताया कि मास्क का लगातार कम इस्तेमाल काफी चिंताजनक है। ग्राफ की सहायता ने अग्रवाल ने बताया कि मई में मास्क का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता था लोेकिन यह लगातार कम होता जा रहा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बीच होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को कोर्ट ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने निर्णय को वापस ले और कांवड़ यात्रा स्थगित की जाए।
READ MORE:-
कोरोना की एक तस्वीर ऐसी भी.. फूल भी नहीं चून पाए थे परिजन हालांकि कई राज्य सरकारों ने सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी है और मणिपुर जैसे राज्यो ने कंपलीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। वही, कर्नाटक में कोरोना के खतरे को देखते हुए पंचायत चुनावों पर भी रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है।
राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस साल की कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते हुए कहा कि लोगों की जान बचाना सरकार की पहली जिम्मेदारी है, इसलिए इस साल की कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसकी पालना सख्त रूप से करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।