रविवार को एयर इंडिया का विमान ( Air India special flight ) 323 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लेकर आया है।
इससे पहले शनिवार को एयर इंडिया की स्पेशन फ्लाइट 324 नागरिकों को भारत लेकर आई थी।
चीन के बाद भारत में भी कोरोनावायरस, केरल में दूसरे मामले की पुष्टि
इसके साथ ही मालदीव ( Maldives ) के सात नागरिकों को भी चीन से राजधानी दिल्ली लाया गया है। चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ( Ambassador of India to China Vikram Misri ) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फ्लाइट में 323 भारतीय नागरिकों ( Indian citizens ) के अलावा सात मालदीव के नागरिक भी सवार थे।
इसके लिए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ( Maldives Foreign Minister Abdullah Shahid )
ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) और विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S. Jaishankar ) का अभार जताया है।
भारतीय नागरिकों को चीन लेकर स्वदेश लौटे इस विमान में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के 5 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी रखा गया था।
इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए विमान में जरूरी दवाएं और मास्क समेत कई आवश्यक चीजें भी रखी गईं थी।
राहुल गांधी ने आम बजट को बताया निराशा जनक, कहा- भाषण के अलावा कुछ भी नहीं
Budget 2020: बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत – ‘सालाना 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं’
जानकारी के अनुसार चीन से नई दिल्ली लाए गए सभी लोगों को राजधानी के छावला और हरियाणा के मानेसर कैंप में रखने की व्यवस्था की गई है।
विशेष निगरानी में रखने के दौरान दो सप्ताह तक इन्हें किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी।