मरीज में बोलने की क्षमता घटी
कोरोना वायरस पीड़ित मरीज के अनुसार जब उन्हें बुखार आया तो पहले उनका टेस्ट कराया और उनके एक्स-रे में न्यूमोनिया होने की बात सामने आई। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उन्हें तेज बुखार आना शुरू हो गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी इसके बाद उस मरीज की हालत ऐसी बिगड़ी कि उन्हें डॉक्टर को अपना नाम बता पाना मुश्किल हो गया। 74 वर्षीय मरीज अब अपनी बोलने की क्षमता गंवा चुका था।
सिरदर्द, दिमाग में सुजन जैसे लक्षण
ऐसा ही मामला अब दिमाग से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। जिसमें एक 50 वर्षीय महिला ने डॉक्टर से सिरदर्द होने की बात कही। लेकिन जब उनसे नाम जानने की कोशिश की गई तो वह अपना नाम बताने में असफल रही। इसके बाद महिला के दिमाग की स्क्रीनिंग हुई तो पता चला कि दिमाग में कुछ असामान्य सूजन आई है और दिमाग के एक हिस्से की कुछ कोशिकाएं डैमेज होकर खत्म हो गई। लगातार आ रहे ऐसे केस से यह साफ हो रहा है कि दुर्लभ स्थिति में कोरोनावायरस दिमाग को भी अपनी चपेट में ले रहा है।