विविध भारत

कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार गंभीर, उठाए ये पांच बड़े कदम

कोराना वायरस ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दस्तक दी
अब तक भारत में कुल 28 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों ने भारत सरकार को चिंता में डाला

Mar 04, 2020 / 03:13 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार गंभीर, उठाए ये पांच बड़े कदम

नई दिल्ली। चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुके कोराना वायरस ( Coronavirus ) ने अब दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दस्तक दे दी है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोराना वायरस ( Coronavirus in india ) के छह संदिग्ध मामले मिले हैं। इन लोगों के जांच के नमूने अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ( National Institute of Virology ), पुणे भेजे गए हैं। अब तक भारत में कुल 28 कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं, देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Agra ) के बढ़ते केसों ने भारत सरकार को चिंता में डाल दिया है। यही वजह है कि सरकार ने इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ( Health Minister Dr. Harsh Vardhan ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इससे जुड़ी अहम बातें बताई हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए 8 अहम कदम उठाए गए हैं।

सावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम, पड़ सकते हैं लेने के देने

https://twitter.com/hashtag/Coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

1- दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन और ट्रीटमेंट के इंतजाम रखे, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को वहां भेजा जा सके।

2- कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जन जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। कोई केस कम्युनिटी में आगे न बढ़ने पाए इसलिए कलस्टर एप्रोच पर काम किया जा रहा है। जिसके चलते 3 किलोमीटर के दायरे में डोर—डोर लोगों से बातचीत की जा रही है।

3- सर्विलांस अधिकारियों के साथ डॉक्टरों की टीम को भी लगाया जा रहा है। दोनों के बीच तालमेल को मजबूत किया जा रहा है।

Coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी

4- इसके साथ ही आपातकालीन मामलों के लिए रैपिड रेस्पॉन्स टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

5- विदेशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग 12 देशों से बढ़ाकर सभी देशों पर लागू कर दी गई है। ताकि इसको लेकर सतर्कता बरती जा सके।

 

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार गंभीर, उठाए ये पांच बड़े कदम

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.