एक रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार ने कहा कि देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 93 करोड़ लोगों के लिए लगभग 186.5 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत होगी। सरकार ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की नई नीति के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए जारी आंकड़ों को सार्वजनिक भी किया जा रहा है। लोगों को सीधे ही टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन लगवाने की सुविधा दे दी गई है। अब इसके लिए डिजीटली अप्रोच करना जरूरी नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के लेटेस्ट वेरिएंट डेल्टा प्लस के बढ़ते केसेस को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने जल्दी ही देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए अत्यधिक घातक सिद्ध हो सकती है। दूसरी लहर में हुई मौतों के आंकड़े को देखते हुए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती हैं। अत: तीसरी लहर का प्रभाव कम से कम हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।