Lockdown 2.0: कोरोना से देशभर में अब तक 420 की मौत, अंडमान-निकोबार बना भारत का पहला संक्रमण मुक्त केंद्र शासित राज्य लॉकडाउन लागू कराने में मदद कर रही महिलाएं लॉकडाउन के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर में का अधिकांश इलाका लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहा है। कुछ इलाकों में इस काम में महिलाओं को मदद करते देखा गया है। जम्मू से 10 किलोमीटर दूर चाठा में छोटे-छोटे समूहों में महिलएं कई दिनों से सड़कों पर आकर लॉकडाउन लागू कराने में मदद कर रही हैं।
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दूसरे आर्थिक पैकेज की जल्द हो सकती है घोषणा उल्लंघन करने वालों को लौटा रहीं वापस हाथों में लाठियां लिए ये महिलाएं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को रोक रही हैं और प्यार से वापस लौटा रही हैं। पूर्व सरपंच गुरमीत कौर के अनुसार- ‘हमने लोगों को इस बारे में जागरूक करने की पहल की है कि यह एक गंदा वायरस है।
अगर यह फैल गया तो इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।’
सामने आई हकीकत कि क्यों जुट रही है मजदूरों की भीड़ ‘योगदान करने के लिए हुईं एकजुट’ एक सड़क की चौकीदारी कर रही एक महिला ने कहा कि- ‘महिलाएं अपना योगदान करने के लिए एकजुट हुई हैं। प्रशासन और पुलिस अपना काम कर रहे हैं। हमें भी इस बीमारी से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए और मदद करनी चाहिए।’ बता दें, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कुल 300 से मामले सामने आ चुके हैं।