देश में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, आंकड़े बता रहे हो गया है कम्युनिटी ट्रांसमिशन
मिली जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय संक्रमित मरीज यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर-17 का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि शख्स ने कोरोना वायरस की वजह से डर में आत्महत्या कर ली है।
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने मरने से पहले अपने परिवार को एक मैसेज भेजकर ये लिखा था कि संस्कार के समय उससे 10 फुट की दूरी पर रहें।
रोना का संक्रमण आये दिन देश में लोगों की मौत की वजह बनता जा रहा है। जहां कई लोग कोरोना की वजह से मौत का शिकार हो रहे हैं तो कई इसके डर के चलते खुद अपनी जान दे रहे हैं।
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 386 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,218 हो गई। प्रदेश में इस वायरस के कारण चार और मरीजों की मौत हो गयी है।
एनसीआर क्षेत्र में आने वाले गुरुग्राम में अब तक 52 और फरीदाबाद में 46 मरीज कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।