scriptपूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का खुलासा, सुशांत की तरह मुझे भी आया था सुसाइड का ख्याल | Congress Leader Milind Deora big reveals He also Suicide thought like Sushant Singh Rajput | Patrika News
विविध भारत

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का खुलासा, सुशांत की तरह मुझे भी आया था सुसाइड का ख्याल

Congress Leader Milind Deora का बड़ा खुलासा
बोले- मुझे भी Bollywood Actor Sushant Singh Rajput की तरह आया था Suicide का ख्याल
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताए इन ख्यालों से बचाव के तरीके

Jun 15, 2020 / 11:46 am

धीरज शर्मा

Congress leader Milind Deora

Congress leader Milind Deora

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जिंदादिल अभिनेताओं में शुमार सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने खुदकुशी से फिल्मी जगत के साथ-साथ हर किसी को चौंका दिया है। मुंबई के कपूर अस्पताल ने सुशांत के पोस्टमॉर्टम ( Sushant Postmortem Report ) का एडवांस सर्टिफिकेट दे दिया, जिसमें उनकी मौत का कारण दम घुटने की वजह से बताया जा रहा है। डॉक्टरों ने भले ही फांसी की वजह से दम घुटना सुशांत की मौत का कारण बताया लेकिन ये दम सिर्फ सुशांत का नहीं घुटा बल्कि ये घुटन देश में कई लोगों ने महसूस की है।
दरअसल अब तक सुशांत की खुदकुशी की वजह अवसाद यानी डिप्रेशन, मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्या बताई जा रही है। लेकिन सुशांत अकेले ऐसे शख्स नहीं है जो इस दौर से गुजर रहे थे।

बॉलीवुड ही बेहतरीन अदाकारों में शुमार दीपिका पादुकोण और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ( Milind Deora ) भी इस तरह के दौर से गुजर चुके हैं। खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट के जरिये इस बात का खुलासा किया।
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट के जरिये खुलासा किया कि एक समय उनके मन में भी खुदकुशी जैसे ख्याल आए थे। यह है कि केंद्र सरकार में राज्य मंत्री रह चुके मिलिंद देवड़ा ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। देवड़ा ने बताया कि जिस वक्त उन्हें ये ख्याल आया था उस वक्त वे सांसद थे।
इतना नहीं मिलिंद देवड़ा ने ये भी खुलासा किया है सांसद के वक्त आत्महत्या का ख्याल आना पहली बार नहीं था, इससे पहले भी किशोर अवस्था में उन्हें ऐसे ख्याल आए थे। उस वक्त उनकी उम्र 13 से 19 वर्ष के बीच थी।
दुख के साथ जीना सीखा
हालांकि इन सबके के बीच उन्होंने ये भी कहा कि इन ख्यालों पर विजय हासिल करते हुए उन्होंने दुख के बीच जीना सीखा।

मिलिंद ने बताए परेशानी से निकलने के पांच तरीके
मिलिंद देवड़ा ने खुद के अनुभव से पांच तरीके बताए हैं जिससे इंसान खुद को ऐसी परेशानी से निकाल सकता है।
1. अपने परिवार, दोस्त, सहकर्मियों यहां तक की जान-पहचान वालों से मिलें। लोग आपको आपकी सोच से कहीं ज्यादा चाहते हैं।

2. डिप्रेशन किसी को कभी भी हो सकता है। वह उम्र, लिंग, आर्थिक स्थिति, सफलता पर निर्भर नहीं करता। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग लेने से ना हिचकें।
3. हमें अपने अंदर के शैतान से लगातार लड़ना पड़ता है। कभी हार नहीं माननी चाहिए।

4. जिंदगी खूबसूरत है। आगे निकलने की होड़ में ना फंसे। जिस काम में खुशी मिले वही करें। संगीत, खाना, यात्रा, अपना काम और अपने प्रिय लोगों को चुनें। जिंदगी को चुनें।
5. सबसे अहम बात, आप खुद से प्यार करें।

मिलिंद ने भले ही आत्महत्या जैसे ख्यालों को मन में आने पर कैसे निकलना है, इसको लेकर महत्वपूर्ण उपाय बताए। लेकिन बतौर सांसद उनके मन में ऐसे ख्याल आना कई सवाल खड़े करता है।
आखिर ऐसा क्या था जो मिलिंद को सांसद रहते हुए खुदकुशी करने का मन हुआ। हालांकि ऐसे सवालों को लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि मिलिंद देवड़ा लगातार दो बार सांसद भी रहे।
मिलिंद देवड़ा वर्ष 2004 में 32 वर्ष की उम्र में पहली बार सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2014 में भी वो दूसरी सांसद चुने गए। इस दौरान उन्होंने दक्षिण मुंबई सीट का प्रतिनिधित्व किया। मौजूदा समय में मिलिंद देवड़ा की उम्र 43 वर्ष है।

Hindi News / Miscellenous India / पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का खुलासा, सुशांत की तरह मुझे भी आया था सुसाइड का ख्याल

ट्रेंडिंग वीडियो