लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बने वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार, अब नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ
फिल्मी सितारों से जगमगाएगा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, ये अभिनेता हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से जारी नए निर्देश की जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस की ओर से एक माह के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को न भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सभी मीडिया हाउस से भी डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ताओं को न बुलाने का अनुरोध किया गया है।
फिर बिगड़ी लालू यादव की तबीयत, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद खाना-पीना छोड़ा
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने यह फैसला मोदी सरकार के प्रति मीडिया के नरम रुख को लेकर भी लिया है। फैसले के अनुसार फिलवक्त टीवी डिबेट और मीडिया में किसान, रोज़गार, गरीब और मोदी के वायदों को लेकर कोई बहस नहीं हो रही है। ऐसे गैर जरूरी मुद्दों के लिए कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं को वहां नहीं भेजना चाहती।