scriptCM केजरीवाल ने करवाया Corona टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले ही खुद को किया सबसे अलग | CM Arvind Kejriwal test Coronvirus after symptoms report will come by Evening | Patrika News
विविध भारत

CM केजरीवाल ने करवाया Corona टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले ही खुद को किया सबसे अलग

CM Arvind Kejriwal ने करवाया Corona Test
Coronavirus Symptoms दिखाई देने के बाद Home Isolation में हैं केजरीवाल
AAP MP Sanjay Singh ने दी जानकारी, Corona Report आने के बाद शुरू होगी आगे की प्रक्रिया

Jun 09, 2020 / 02:48 pm

धीरज शर्मा

CM Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना के लक्षण ( Corona symptom in Kejriwal ) दिखाई देने के बाद मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट ( Arvind Kejriwal coronavirus Test ) करवाया है। उनके जांच की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम तक आने की उम्मीद है।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही सीएम के आगे के इलाज को लेकर चिकित्सक कोई फैसला लेंगे।
आपको बता दें कि रविवार शाम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट ( Home Isolation ) कर लिया है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि टेस्ट रिपोर्ट के बाद ये साफ हो जाएगा कि उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण है या फिर वे सामान्य वायरल फीवर ( Viral Fever ) से ग्रसित हैं।
पुलिस से बचने के लिए लगातार नए हथकंडे अपना रहा तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद, जानें इस बार क्या चला पैंतरा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ( Sanjay Singh ) ने भी AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीमार होने की जानकारी देने के साथ ही मंगलवार को कोरोना का टेस्ट कराए जाने की बात कही।
आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई थी। उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत है। इस वजह से उन्‍होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी।
दरअसल सीएम केजरीवाल लगातार प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर दोपहर में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। लेकिन सोमवार को जब उनमें गले में खराश और बुखास जैसे लक्षण दिखाई दिए तो उन्होंने खुद को मीटिंग से अलग कर लिया। इतना ही नहीं इसके बाद वो पूरे दिन में किसी भी नहीं मिले।
आपको बात दें कि अरविंद केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री नहीं है जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। केजरीवाल से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मंत्रिमंडल में से एक मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम समेत अन्य मंत्रियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया था।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के कई राज्यों में बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल

वहीं केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने और उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनसे फोन कर हाल जाना। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ( BJP Delhi President Adesh Kumar Gupta ) ने केजरीवाल को फोन कर उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली थी। वहीं आप के बागी नेता कुमार विश्वास ( Kumar Vishvas ) ने भी ट्विट के जरिये सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

Hindi News / Miscellenous India / CM केजरीवाल ने करवाया Corona टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले ही खुद को किया सबसे अलग

ट्रेंडिंग वीडियो