कपड़ा बाजार में व्यापारी पर जानलेवा हमला मस्कती कापड़ मारकेट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत के अनुसार बकाया राशि की वसूली को लेकर कपड़ा बाजार में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल व्यापारी एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। मस्कती कापड मारकेट महाजन ने इस घटना का विरोध जताया है। इसके विरोध में दो दिन पूर्व कपड़ा बाजार में बैठक की गई, जिसमें ऐसी घटनाओं और अपराधिक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए व्यापारियों से राय ली गई। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को कपड़ा बाजार बंद रखने कपड़ा व्यापारियों (Cloth marchants) ने निर्णय किया।