scriptजानें क्यों कपड़ा बाजार में रहा सन्नाटा | Cloth market in ahmedabad, ahmedabad news, | Patrika News
विविध भारत

जानें क्यों कपड़ा बाजार में रहा सन्नाटा

Cloth market in ahmedabad, ahmedabad news, Cloth marchents, cloth market strike in ahmedanad, ahmedabad news in hindi

Sep 12, 2019 / 09:51 pm

Pushpendra Rajput

जानें क्यों कपड़ा बाजार में रहा सन्नाटा

जानें क्यों कपड़ा बाजार में रहा सन्नाटा

अहमदाबाद. आमदिनों में कपड़ा बाजारों में खासी चहलकदमी रहती है, लेकिन गुरुवार को ज्यादातर कपड़ा बाजारों में सन्नाटा है। इसका कारण एक कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला बताया गया। कपड़ा व्यापारी इस कदर नाराज थे कि एकजुट होकर ना सिर्फ विरोध किया बल्कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कपड़ा बाजार (Cloth market) बंद कर दिया। व्यापारी पर हमले करने के विरोध में अहमदाबाद के ज्यातार कपड़ा बाजार बंद रहे। मस्कती कापड मारकेट महाजन के बैनर तले कपडा बाजार बंद का ऐलान किया गया था। कपड़ा बाजार के बंद में श्री पांचकुआ कापड महाजन, न्यू क्लॉथ मार्केट (new cloth market) , सिंधी मारकेट कापड महाजन, गुजरात गारमेन्ट मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन, सफल मारकेट, श्री घंटाकर्ण मारकेट एसोसिएसन, आस्टोडिया न्यू रंगाटी कापड महाजन समेत कई कापड बाजार शामिल थे। बकाया वसूली को लेकर हुए विवाद में एक कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया।
कपड़ा बाजार में व्यापारी पर जानलेवा हमला

मस्कती कापड़ मारकेट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत के अनुसार बकाया राशि की वसूली को लेकर कपड़ा बाजार में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल व्यापारी एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। मस्कती कापड मारकेट महाजन ने इस घटना का विरोध जताया है। इसके विरोध में दो दिन पूर्व कपड़ा बाजार में बैठक की गई, जिसमें ऐसी घटनाओं और अपराधिक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए व्यापारियों से राय ली गई। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को कपड़ा बाजार बंद रखने कपड़ा व्यापारियों (Cloth marchants) ने निर्णय किया।

Hindi News / Miscellenous India / जानें क्यों कपड़ा बाजार में रहा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो