scriptCJI एसए बोबडे ने की केंद्र से सिफारिश, एनवी रमण होंगे SC के अगले मुख्य न्यायाधीश | CJI SA Bobde recommends from Center, NV Raman will be the next Chief Justice of SC | Patrika News
विविध भारत

CJI एसए बोबडे ने की केंद्र से सिफारिश, एनवी रमण होंगे SC के अगले मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम जज एनवी रमण सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे।

Mar 24, 2021 / 12:20 pm

Dhirendra

nv_ramana.png

जस्टिस एनवी रमण (Justice NV Ramana ) वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखी है। सीजेआई ने अपनी चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश एनवी रमण को अगला सीजेआई नियुक्ति की सिफारिश की है। सीजेआई बोबडे की सिफारिश के बार यह तय माना जा रहा है कि एनवी रमण ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1374595772218368001?ref_src=twsrc%5Etfw
अब केंद्र की स्वीकृति का इंतजार

दरअसल, सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण को अगले सीजेआई के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने न्यायाधीश रमण के नाम की सिफारिश परंपरा और नियमों के मुताबिक की है। इसलिए उनके नाम पर केंद्र सरकार की स्वीकृति लगभग तय है।
कौन हैं जस्टिस एनवी रमण

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमण (Justice NV Ramana ) वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट में बतौर सीजेआई जस्टिस एनवी रमण 26 अगस्त, 2022 तक काम करेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / CJI एसए बोबडे ने की केंद्र से सिफारिश, एनवी रमण होंगे SC के अगले मुख्य न्यायाधीश

ट्रेंडिंग वीडियो