सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखे और पराली जलाने से अस्थाई रूप से प्रदूषण फैलता है, लेकिन आवोहवा बिगाड़ने में गाड़ियों की सबसे बड़ी भूमिका है।
बिहार में पोस्टर वार चरम पर, जेडीयू के बैनर में लालू परिवार को बताया ‘भ्रष्टाचार स्व अभिप्रमाणित’
मुख्य न्यायधीश शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास कई नए आइडिया हैं। इसलिए हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अदालत आकर प्रदूषण रोकथाम के उपाय सुझाएं।
हालांकि बोबडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को अदालत में प्रस्तुत होने का कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है। उनसे बस इतना अनुरोध है कि वो आकर नए आइडिया साझा करें।
साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे डानाल्ड ट्रंप, भारत की ओर से दिए जाएंगे नायाब तोहफे
coronavirus: चीन में फंसे 100 भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी भारतीय वायुसेना
प्रदूषण मामले में सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने अतिरिक्त सालीसिटर जनरल एएनएस नादकर्णी से यह भी पूछा कि क्या केंद्रीय मंत्री कोर्ट की सहायता के लिए बातचीत करने आ पाएंगे?
आपको बता दें कि शीर्ष अदालत ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक और सरकारी वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन लाने की मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की इच्छा जताई है।