विविध भारत

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, नितिन गडकरी को अदालत आने को कहा

बढ़ते प्रदूषण पर SC ने सुनवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सलाह मांगी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्रीय मंत्री प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुझाएं नए आइडिए

Feb 19, 2020 / 04:18 pm

Mohit sharma

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट गंभी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते जा रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सलाह मांगी है।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखे और पराली जलाने से अस्थाई रूप से प्रदूषण फैलता है, लेकिन आवोहवा बिगाड़ने में गाड़ियों की सबसे बड़ी भूमिका है।

बिहार में पोस्टर वार चरम पर, जेडीयू के बैनर में लालू परिवार को बताया ‘भ्रष्टाचार स्व अभिप्रमाणित’

 

https://twitter.com/ANI/status/1230025838352949248?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्य न्यायधीश शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास कई नए आइडिया हैं। इसलिए हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अदालत आकर प्रदूषण रोकथाम के उपाय सुझाएं।

हालांकि बोबडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को अदालत में प्रस्तुत होने का कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है। उनसे बस इतना अनुरोध है कि वो आकर नए आइडिया साझा करें।

साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे डानाल्ड ट्रंप, भारत की ओर से दिए जाएंगे नायाब तोहफे

 

https://twitter.com/ANI/status/1230025642034393088?ref_src=twsrc%5Etfw

coronavirus: चीन में फंसे 100 भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी भारतीय वायुसेना

प्रदूषण मामले में सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने अतिरिक्त सालीसिटर जनरल एएनएस नादकर्णी से यह भी पूछा कि क्या केंद्रीय मंत्री कोर्ट की सहायता के लिए बातचीत करने आ पाएंगे?

आपको बता दें कि शीर्ष अदालत ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए सार्वजनिक और सरकारी वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन लाने की मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की इच्छा जताई है।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, नितिन गडकरी को अदालत आने को कहा

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.