वहीं चंडीगढ़ के एलांते मॉल ( Chandigarh’s Elante mall ) में विस्फोटक सामग्री होने की खबर मिली है। विस्फोटक की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है। लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने मॉल के अंदर शोरूम खाली करा लिए।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश, लाल किले के पास आतंकी हमले की आशंका
पुलिस कॉल ट्रैक में जुटी
इंटरनेट कॉल के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि चंडीगढ़ के मॉल में बम प्लांट किया गया है। पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए मॉल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मॉल में मौजूद लोगों को बाहर जाने के निर्देश दिए। वहीं बम स्क्वॉर्ड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इधर पुलिस इंटरनेट कॉल को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई है।
पुलिस छानबीन में जुटी
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मॉल में किसी तरह के विस्फोटक होने से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि डरने की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।