प्रशासन ने पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया है। नए आदेश के मुताबिक, अब चंडीगढ़ में शाम 5 बजे सभी दुकानें बंद हो जाएंगी और शहर में शाम के 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
तमिलनाडु में नाइट कर्फ्यू का पहला दिन: कई शहरों में दिखा असर, जल्द सिमटने लगा बाजार
हालांकि, आदेश में ये कहा गया है कि रात के 9 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा सकेगी। बता दें कि यह आदेश कल यानी गुरुवार (29 अप्रैल) से प्रभावी होंगे। नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी गैर आवश्यक सेवाएं बंद रहेंगी।
इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला
आपको बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव के मद्दनेजर यह फैसला लिया है। प्रशासन का कहना है कि चूंकि पंचकूला व मोहाली में समय बदलने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी। ऐसे में चंडीगढ़ को मोहाली व पंचकूला से अलग कर नहीं देखा जा सकता।
2 मई को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश
बता दें कि इन तीनों शहरों में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। चंडीगढ़ में हालात बेकाबू हो रहे हैं। वहीं, पंचकूला में बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में पंचकूला में कोरोना संक्रमण के 637 नए मामले सामने आए हैं। पंचकूला में अबतक 194 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।