68 वर्षीय सिन्हा ने अपने करियर में सीबीआई डायरेक्टर, आईटीबीपी डीजी जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली थी। यह भी पढ़ेँः
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच Delhi में आज से Weekend Curfew, 24 घंटे में हुई इतनी मौत पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा 1974 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। सीबीआई के महानिदेशक का पद संभालने से पहले वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP ) के निदशक के पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे।
रंजीत सिन्हा 2012 से 2014 तक सीबीआई के निदेशक पद पर रहे। इससे पहले वह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे। सिन्हा पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
आपको बता दें कि रंजीत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। सीबीआई ने ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज किया था।
सिन्हा पर जो आरोप लगाया गया था उसके मुताबिक अपने सीबीआई प्रमुख के पद पर रहते हुए उन्होंने कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सिन्हा की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था। सर्वोच्च न्यायाल से मिले आदेश के तीन महीने बाद सीबीआई ने रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये एफआईआर 2017 में दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ेंः देश में डरा रहे Corona के नए आंकड़े, एक बार फिर नए मामलों में टूटे सारे रिकॉर्ड, मौत की संख्या से मचा हड़कंप कोरोना से हुआ निधनकुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा (Ranjit Sinha) का निधन कोविड-19 (Covid-19) के कारण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को रंजीत सिन्हा के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चला था।