जनरल बिपिन रावत ने कहा कि 3 मई को देश कुछ खास चीजों का गवाह बनेगा। एयरफोर्स श्रीनगर से लेकर त्रिवेंद्रम और असम के डिब्रुगढ़ से लेकर गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी। इसमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल रहेंगे।
कोरोना वॉरियर्स के लिए नौसेना अपनी ओर से 5 युद्धपोतों को तीन मई की शाम तटीय क्षेत्रों में तैनात करेगी। नौसेना के युद्धपोत से रोशनी की जाएगी। चॉपर बरसाएंगे फूल
इतना ही नहीं सेना के चॉपर भी कोरोना कमांडोज के लिए मोर्चा संभालेंगे। चॉपरों के जरिए अस्पतालों पर फूल की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी। इस दौरान भारतीय वायु सेना फ्लाईपास्ट करेंगी। एयरक्राफ्ट से कुछ जगहों पर फूल के पत्तों की बारिश की जाएगी।
कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करने के लिए आर्मी अपनी ओर से देश के लगभग हर जिले में कुछ जगहों पर कोरोना वायरस अस्पतालों में माउंटेन बैंड डिस्प्ले करेगी। पुलिस बलों के समर्थन में पुलिस मेमोरियरल पर सशस्त्र बल 3 मई को माल्यार्पण करेंगे।
बिपिन रावत के मुताबिक सशस्त्र बलों की ओर से हम सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं। कोविड-19 संकट के बीच डॉक्टर, नर्स, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडियाकर्मी लगातार जान जोखिम में डाल कर सरकार का संदेश आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं।