विविध भारत

Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है तो तुरंत छोड़ने होंगे ये 7 काम

भारत में कोनोना वायरस ( Coronavirus ) के फिलहाल 25 पॉजिटिव मामले आए सामने
अमरीका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से बचाव के लिए ध्यान रखें कुछ खास बातें

Mar 04, 2020 / 05:16 pm

Mohit sharma

Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है तो तुरंत छोड़ने होंगे ये 7 काम

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के फिलहाल 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ( Union Health Minister Harsh Vardhan ) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 के अबतक 28 मामले पाए गए, जिनमें से केरल में तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वहीं, अमरीका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ( CDC ) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सीडीसी कोरोना वायरस से बचने के लिए उपायों का भी जिक्र किया है।

कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा नहीं मनाएंगे होली

2- कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। किसी भी चीज को स्पर्श करने के बाद कम से कम 20 सेंकड तक हाथों को अच्छे से धोएं।

3- किसी भी हालत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। खांसी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से भी कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
Coronavirus: दिल्ली में कोराना वायरस की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

4- कोरोना से संक्रमित शख्स को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने से परहेज करना चाहिए। घर से बाहर न निकले और डॉक्टर्स की सलाह मानें।
5- बार-बार अपने हाथों से चेहरे को न छुएं। ऐसा करने से पहले हाथों को साबुत से अच्छी तरह साफ कर लें।

Coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी
6- कच्चे और अधपके मांस या अंडे से परहेज करें। बाहर खाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

7- भीड़ वाले इलाकों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाने से बचें। रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीजों जैसे मोबाइल, टीवी का रिमोर्ट आदि को भी साफ रखें।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है तो तुरंत छोड़ने होंगे ये 7 काम

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.