scriptसीएए विरोध: मद्रास विश्वविद्यालय परिसर से प्रदर्शनकारी छात्र हटाए | CAA : protesters students remove from Madras University campus | Patrika News
विविध भारत

सीएए विरोध: मद्रास विश्वविद्यालय परिसर से प्रदर्शनकारी छात्र हटाए

प्रदर्शनकारियों को थाने ले गई पुलिस
छात्रों क अनुसार- पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया
पुलिस ने छात्रों को खाने के पैकेट्स दिए

Dec 19, 2019 / 12:55 pm

Navyavesh Navrahi

madrass_uni.jpg
मद्रास विश्वविद्यालय परिसर से प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के एक समूह को स्थानीय पुलिस ने हटा दिया और सभी गेट बंद कर दिए। एक विद्यार्थी ने इस बात की जानकारी दी। यहां विद्यार्थी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। एक विद्यार्थी के मुताबिक, कार्रवाई बुधवार देर रात हुई।
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने उठाया

राजनीति विज्ञान में एमए द्वितीय वर्ष के एक छात्र एटी एलाक्कियन के अनुसार- “प्रदर्शन कर रहे सभी विद्यार्थियों को पुलिस अपनी वैन में त्रिप्लिकेन पुलिस थाने ले गई और हमें अपने घर जाने को कहा गया। पुलिस ने हमें थाने चलने को कहा था जिसका हमने विरोध किया।”
पुलिस ने दिए खाने के पैकेट्स

उन्होंने आगे कहा कि- “पुलिस ने हमें डिनर करने को कहा, क्योंकि उनके पास थाने में खाने के पैकेट्स मौजूद थे। दो विद्यार्थी अंदर गए और पैकेट्स ले आए। अब विद्यार्थी अपने घरों में हैं।” इस छात्र के मुताबिक, यद्यपि विश्वविद्यालय ने छात्रावास और यहां की रसोई पर ताला लगा दिया है, लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने अपना कमरा खाली करने से इंकार कर दिया है और उन विद्यार्थियों को भोजन प्रदान किए जाने के बारे में बातचीत चल रही है।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया कोई मामला

छात्र ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद पुलिस ने उन पर कोई मामला दर्ज किए बिना ही उन्हें छोड़ दिया। इस बीच, विश्वविद्यालय में प्रवेश रोक दिया गया और इसके सभी गेट बंद कर दिए गए। मद्रास विश्वविद्यालय ने अपने यहां 23 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। इससे पहले क्रिसमस और नए साल के चलते विश्वविद्यालय ने अपने यहां 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की थी।

Hindi News / Miscellenous India / सीएए विरोध: मद्रास विश्वविद्यालय परिसर से प्रदर्शनकारी छात्र हटाए

ट्रेंडिंग वीडियो