scriptबीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर 14 लाख रुपये क़ीमत की फेंसिडिल,फिशपिन की बड़ी खेप की जब्त | Patrika News
विविध भारत

बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर 14 लाख रुपये क़ीमत की फेंसिडिल,फिशपिन की बड़ी खेप की जब्त

-तस्करी का सामान लेकर आ रहा एक बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्लीJun 14, 2024 / 01:53 pm

anurag mishra

अनुराग मिश्रा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और मालदा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के कई प्रयासों को BSF के जवानों की सतर्कता से विफल किया गया। तस्करी रोकने के दौरान जवानों ने 574 फेंसिडिल की बोतलें और मछली के अंडे से भरे 40 प्लास्टिक के गुब्बारे जब्त किए। एक बांग्लादेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया।ये तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त वस्तुओं का अनुमानित बाजार मूल्य 13,77,946/- रुपये है।
सीमा चौकी पेट्रापोल के जवानों ने सीमा पर ड्यूटी के दौरान देखा कि एक व्यक्ति बॉर्डर रेखा को पार करने की कोशिश कर रहा था। जब जवानों ने बदमाश को चुनौती दी, तो वह बेतना नदी में कूद गया, जो भारत के अंदर है, लेकिन जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को 250 बोतलों वाले 2 बैगों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए तस्कर की पहचान अब्दुल मामून के तौर पर हुई है। ये तस्कर बांग्लादेश के जैसोर जिले के बेनापोल गाँव का है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि किसी ने उसे भारत से 2 बैग फेंसेडिल लाने के लिए 1000/- बांग्लादेशी टका की पेशकश की थी। उसने उसकी पेशकश स्वीकार कर लिया और एक अज्ञात क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर 2 बंडल फेंसेडिल लिया। पर वह जब बॉर्डर रेखा को पार करने की कोशिश कर रहा था, तो बीएसएफ जवानों ने उसे 250 फेंसेडिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा सीमा चौकी गोपालनगर, 70 बटालियन और नूरपुर, 115 बटालियन के जवानों ने 324 फेंसिडिल की बोतलें जब्त कीं, जबकि सीमा चौकी साहेबखाली, गुमटी 118 बटालियन और खालसी, घोजाडांगा, 102 बटालियन के जवानों ने अपने-अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्र से मछली के अंडे से भरे 40 प्लास्टिक के गुब्बारे जब्त किए। पकड़े गए तस्कर और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर 14 लाख रुपये क़ीमत की फेंसिडिल,फिशपिन की बड़ी खेप की जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो