scriptBSE : आज सेंसेक्स बढ़ोतरी के साथ खुला, अब जारी है उतार-चढ़ाव का दौर | BSE : Sensex opens today with rise, now continues the ups and downs | Patrika News
विविध भारत

BSE : आज सेंसेक्स बढ़ोतरी के साथ खुला, अब जारी है उतार-चढ़ाव का दौर

विदेशी बाजारों के संकेत उत्साहवर्धक नहीं रहे।
शुरुआती बढ़त के बाद उतार-चढ़ाव का दौर जारी।

Feb 18, 2021 / 02:34 pm

Dhirendra

bse

निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार शुरू हुआ।

नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बाजार खुलते ही तेजी के साथ हुई। लेकिन कुछ समय बाद से उसमें उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। आज सेंसेक्स बीते सत्र से 200 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी के साथ खुला। वहीं निफ्टी की भी शुरूआत मजबूती के साथ होने के बावजूद विदेशी बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।
पिछहे सत्र से बेहतर कारोबार

हालांकि, बाजार खुलने के बाद काफी देर तक सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे बीते सत्र से 26.06 अंकों यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 51,729.89 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी बीते सत्र से 15.55 अंकों यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 15,224.45 पर बना हुआ था।
दूसरी तरफ बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 200.13 अंकों की तेजी के साथ 51,903.96 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 51,652.67 पर आ गया।
29.80 अंकों की बढ़त

जहां तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध की बात है तो इसके 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,238,70 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 15,250.75 तक चढ़ा लेकिन बाद में फिसलकर 15,199.95 पर आ गया।

Hindi News / Miscellenous India / BSE : आज सेंसेक्स बढ़ोतरी के साथ खुला, अब जारी है उतार-चढ़ाव का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो