पिछहे सत्र से बेहतर कारोबार हालांकि, बाजार खुलने के बाद काफी देर तक सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे बीते सत्र से 26.06 अंकों यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 51,729.89 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी बीते सत्र से 15.55 अंकों यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 15,224.45 पर बना हुआ था।
दूसरी तरफ बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 200.13 अंकों की तेजी के साथ 51,903.96 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 51,652.67 पर आ गया।
29.80 अंकों की बढ़त जहां तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध की बात है तो इसके 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,238,70 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 15,250.75 तक चढ़ा लेकिन बाद में फिसलकर 15,199.95 पर आ गया।