scriptशनि शिंगणापुर मंदिर जा सकती हैं महिलाएंः बॉम्बे हाईकोर्ट | Bombay High court says, women can enter in Shani Shingapur Temple | Patrika News
विविध भारत

शनि शिंगणापुर मंदिर जा सकती हैं महिलाएंः बॉम्बे हाईकोर्ट

कोर्ट ने साफ किया कि कोई भी नियम महिलाओं को ऐसी जगह जाने से नहीं रोक सकते, जहां पुरुष जा सकते हैं

Mar 31, 2016 / 08:07 am

सुनील शर्मा

shani shingnapur mandir.jpg

shani shingnapur mandir.jpg

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक को लेकर आदेश जारी करते हुए कहा कि, महिलाओं को मंदिर में घुसने से नहीं रोका जा सकता।

कोर्ट ने साफ किया कि कोई भी नियम महिलाओं को ऐसी जगह जाने से नहीं रोक सकते, जहां पुरुष जा सकते हैं वहां महिलाएं भी जा सकती हैं। कोर्ट ने इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार को अपना रुख साफ करने के लिए दो दिन का समय दिया है।

उल्लेखनीय है कि शनि शिंगणपुर में मुख्य पूजा स्थान पर महिलाओं के जाने की मनाही है। इस परंपरा का विरोध करते हुए हाल ही में कुछ महिलाओं ने वहां पर प्रवेश के लिए अभियान चलाया था तथा कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया।

Hindi News / Miscellenous India / शनि शिंगणापुर मंदिर जा सकती हैं महिलाएंः बॉम्बे हाईकोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो