scriptBombay High Court की नसीहत, निशुल्क इलाज के लिए गरीब Covid Patients से दस्तावेजों की अपेक्षा न करें हॉस्पिटल | Bombay HC said Do not expect documents from poor Covid patients for free treatment in hospital | Patrika News
विविध भारत

Bombay High Court की नसीहत, निशुल्क इलाज के लिए गरीब Covid Patients से दस्तावेजों की अपेक्षा न करें हॉस्पिटल

बंबई हाई कोर्ट ने गरीब व जरूरतमंद कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर बड़ी टिप्पणी की
गरीब वर्ग के मरीजों को हॉस्पिटलों में भर्ती करते समय दस्तावेजी साक्ष्य न मांगे जाएं

Jun 27, 2020 / 04:09 pm

Mohit sharma

h_1.jpg

नई दिल्ली। बंबई हाई कोर्ट ( Bombay High Court ) ने गरीब व जरूरतमंद कोरोना मरीजों ( Corona patients) के इलाज को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। शनिवार का बांद्रा की झुग्गी बस्ती ( Slum of bandra ) पुनर्वास इमारत में रहने वाले सात लोगों की याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने कहा कि ऐसे वर्ग के कोविड मरीजों को हॉस्पिटलों में भर्ती करते समय फ्री इलाज ( Free treatment ) कराने के लिए उनसे दस्तावेजी साक्ष्य ( Documentary evidence ) प्रस्तुत करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। आपको बता दें कि 11 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच बांद्रा के इन सात लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) के इलाज के लिए के जे सोमैया हॉस्पिटल ने 12.5 लाख रुपए वसूले थे।

Bihar: Congress-RJD के लिए गठबंधन संभाले रखना चुनौती, उपेन्द्र कुश्वाह, जीतनराम मांझी दिखा रहे आंख

मामले में सुनवाई कर रही जस्टिस रमेश धानुका और न्यायमूर्ति माधव जामदार की पीठ ने हॉस्पिटल को कोर्ट में 10 लाख रुपए जमा कराने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील विवेक शुक्ला ने अपनी दलील में बताया कि हॉस्पिटल की ओर से धमकी दी गई थी कि अगर याचिकाकर्ता ने बिल नहीं भरा तो उनको डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। हॉस्पिटल प्रबंधन का दबाव पड़ते देख याचिकाकर्ताओं ने कर्ज लेकर बिल के रूप में 10 लाख रुपए का भुगतान किया। यही नहीं हॉस्पिटल ने उनसे पीपीई किट के लिए अलग से वसूली की। इसके साथ उन सब सेवाओं का भी बिल बना दिया गया, जिनका इस्तेमाल ही नहीं किया गया था।

Virtual Parliament पर सहमति नहीं, छह दिन के लिए बुलाई जा सकती है बैठक

गौरतलब है कि कोर्ट 13 जून को राज्य धर्मादाय आयुक्त को आदेश दिया था कि वो इस बात की जांच करें कि हॉस्पिटल में गरीबों के लिए 20 प्रतिशत बेड आरक्षित किए गए हैं या नहीं। इसके साथ यह भी पता लगाया जाए कि क्या जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है या नहीं? संयुक्त धर्मादाय आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हालांकि हॉस्पिटलों में ऐसे बेट आरक्षित रखे गए हैं, लेकिन लॉकडाउन की तारीख से लेकर अब तक केवल तीन गरीब लोगों को ही इलाज किया गया। इस पर कोर्ट ने कहा कि ऐसे हालातों में हॉस्पिटल गरीब कोविड मरीजों से कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अपेक्षा न करे।

Hindi News / Miscellenous India / Bombay High Court की नसीहत, निशुल्क इलाज के लिए गरीब Covid Patients से दस्तावेजों की अपेक्षा न करें हॉस्पिटल

ट्रेंडिंग वीडियो