मुंबई में केंद्र के नए नियम के गुताबिक, 84 दिन के बाद बुजुर्गों को कोविशील्ड का दूसरा टीका दिया जाएगा। इसके अलावा 24 मई सोमवार से 26 मई बुधवार के दौरान हेल्थकेयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 साल से ज्यादा और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को कोविशील्ड का दूसरा डोज वॉक इन के जरिए मिलेगा।
इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग कोविशील्ड का पहला डोज वॉक इन के जरिए सप्ताह के शुरुआती तीन दिन में ले सकते हैं। यही नियम को-वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों के लिए भी होगा।
वहीं सप्ताह के बाकी तीन दिन यानी 27 से 29 मई तक रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन अभियान (vaccination drive) चलाया जाएगा। 30 मई को वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। BMC ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी बदलाव के बारे में जनता को एक दिन पहले जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है। रविवार को मुंबई में कोरोना के नए मरीजों के मुकाबले 102 फीसद मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर गए। इस दिन कोरोना के 1,431 नए मरीज मिले, जबकि 1,470 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
एक मई को मुंबई में 59,318 ऎक्टिव मरीज थे, जो 23 मई को घटकर 28,410 रह गए।
राज्य में 26,672 नए मरीज मिले और 594 की मौत हुई। इनमें मुंबई के 49 मरीज थे। देश में कोरोना के 2.40 लाख नए मामले आए, जबकि 3,741 मरीजों की मौत हुई।