उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जहां भी कार्यक्रम करेंगे, हम उसमें बाधित करने या कार्यक्रम को रोकने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि बीजेपी किसान आंदोलन को तोड़ने की कोशिश न करे।
वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कार्यक्रम में हंगामे के लिए कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 71 दोषियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। साजिश रचने और हिंसा फैलाने की धाराएं लगाई जाएंगी। बता दें कि कल करनाल के कैमला गांव में सीएम के कार्यक्रम में किसानों ने हंगामा किया था, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था।