दिल्ली में दोबारा बिक सकेगा चिकन, गाजीपुर मंडी से लिए 100 नमूने निगेटिव पाए गए नड्डा शाम को चेन्नई पहुंचे वे यहां भाजपा के पोंगल कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि जयललिता और करुणानिधि के निधन से राज्य में अब कोई करिश्माई चेहरा मौजूद नहीं हैं। ऐसे में जनता को लुभाने के लिए सभी दल त्योहार के मौके पर वादों से लेकर जनता के बीच पहंुच रहे हैं। पोंगल का उत्सव इससे अलग नहीं है। सत्ताधारी एआईएडीएमके इसके जरिए राज्य में अपने चुनावी अभियान शुरूआत करने जा रही है।
राज्य सरकार ने हर परिवार को 2500 रुपये नकद, एक शर्ट और साड़ी के सात पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांट रहे हैं। वहीं एआईएडीएमके की समर्थक भाजपा ने भी इस मौके को भुनाने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तिरुवलूर पहुंच जाएंगे और पोंगल कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै पहुंचे। उन्होंने जलीकट्टू खेल को देखा भी।