विविध भारत

बिहार: DM की कुर्सी पर बैठे नजर आए बीजेपी नेता, जिला मुख्यालय में करने गए थे मीटिंग

DM से मुलाकात करने जिला मुख्यालय पहुंचे थे विजय कुमार सिन्हा, डीएम की कुर्सी पर बैठकर क्लिक कराई फोटो

Sep 08, 2017 / 04:02 pm

Rahul Chauhan

पटना: सत्ता का नशा नेताओं के सिर अक्सर चढ़कर बोलता है। सत्ता की हनक में नेता अक्सर वो काम कर देते हैं जिनकी उनके उम्मीद नहीं की जा सकती है। ताजा मामला बिहार का है जहां पर बीजेपी के एक नेता पर सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा कि वो डीएम मुख्यालय में जाकर उनकी कुर्सी पर ही बैठ गए।
 डीएम से मिलने के लिए गए थे विजय सिन्हा
बिहार के शेखपुरा में बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा जिले के डीएम से मिलने के लिए गए थे, लेकिन मुलाकात के दौरान नेताजी को बैठने के लिए डीएम की कुर्सी ही नजर आई और वो सीधा जाकर डीएम की कुर्सी पर बैठ गए। वहीं डीएम साइड किसी और कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि अभी ये नहीं साफ हुआ है कि विजय कुमार सिन्हा ने जबरन डीएम की कुर्सी पर बैठने की कोशिश की या फिर खुद डीएम ने नेताजी को बैठने के लिए कहा। अभी इस फोटो के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एक न्यूज एजेंसी ने इस फोटो को जारी किया है।
नीतीश ने थामा बीजेपी का हाथ
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस समय सत्ताधारी जेडीयू के साथ गठबंधन में है। कुछ दिन पहले ही महागठबंधन में दरार में टूट के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया था और फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए थे।
नीतीश ने खत्म किया था आरजेडी से गठबंधन
नीतीश कुमार ने बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार में नाम शामिल होने के बाद उनका इस्तीफा मांगा था, लेकिन तेजस्वी यादव ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नीतीश ने आरजेडी से गठबंधन खत्म कर दिया था। इस समय जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन बिहार की सत्ता पर काबिज है। बीजेपी की तरफ से सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं।

Hindi News / Miscellenous India / बिहार: DM की कुर्सी पर बैठे नजर आए बीजेपी नेता, जिला मुख्यालय में करने गए थे मीटिंग

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.