देश के लगभग एक दर्जन राज्यों में फ्लू का संक्रमण
दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर किसी होटल या रेस्टोरेंट में चिकन या अंडा सर्व होता हुआ पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश में मांस बेचने वाली लोकल दुकानों के लिए भी आदेश जारी किया गया है। नगर निगम की ओर से कहा गया कि अगर वहां मुर्गे, मुर्गियां या फिर प्रोसेस चिकन को स्टोर किया गया तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। आदेश में बर्ड फ्लू का हवाला देते हुए कहा गया कि देश के लगभग एक दर्जन राज्यों में फ्लू का संक्रमण पाया गया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी इसके खतरे की आशंका बढ़ गई है। यही वजह है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को भांपते हए पॉल्ट्री मार्केट को बंद कर दिया गया है।
VIDEO: कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की कीमतों को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला का बयान
आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
आदेश में यह भी कहा गया कि सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को आदेश दिया जाता है कि वो मुर्गा या अंडे से बना कोई भी व्यंजन अपने यहां सर्व न करें। आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरल समेत देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं।