सिलेंडर बंद करते हुए हो गया हादसा
हादसे के वक्त पूर्व विधायक रहीं नीता और पति मेवालाल अपने कमरे में सोए थे। अचानक गैस के रिसाव से नीता की आंख खुली और वो किचन में जा पहुंची। बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां जाकर लाइट जलाया और सिलेंडर बंद कर दिया। लेकिन इतने देर में ही गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते पूरी रसोई में आग फैल गई। पत्नी को आग में फंसा देख मेवालाल उन्हें बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान उनके भी दोनों हाथ झुलस गए।
बेगूसराय: अल्पसंख्यक फेरीवाले से पहले पूछा नाम फिर चला दी गोली, गाली-गलौज करते हुए दी यह धमकी
पत्नी की हालत गंभीर
अफरा-तफरी में दोनों को भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक नीता का शुरुआती इलाज किया गया है, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक है। इसलिए उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से पटना भेजने की तैयारी की जा रही है।