scriptBihar Heatwave: लू से बचने के लिए धारा 144 लागू, 22 जून तक स्कूल बंद | Bihar heatwave section 144 applied school close till June 22 | Patrika News
विविध भारत

Bihar Heatwave: लू से बचने के लिए धारा 144 लागू, 22 जून तक स्कूल बंद

Bihar Heatwave से अबतक 160 लोगों की मौत
सरकार ने कहा- 11 से 4 बजे के बीच घर में रहें

Jun 17, 2019 / 05:31 pm

Chandra Prakash

Bihar Heatwave

Bihar Heatwave: लू से से बचने के लिए धारा 144 लागू, 22 जून तक स्कूल बंद

नई दिल्ली। बिहार समेत पूर्वी भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू में झुलस रहा है। अकेले बिहार में गर्मी की वजह से पिछले दो दिनों में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। Bihar Heatwave को देखते हुए गया जिलाधिकारी ने एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठाया है। इसके तहत गया जिले में धारा 144 लागू कर दी है। दूसरी ओर बिहार शिक्षा विभाग ने 22 जून तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने आदेश जारी किया है। सभी को सुबह की पाली में स्कूलों खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

नवजोत सिंह सिद्धू को AAP से मिला न्योता, चीमा बोले- पार्टी में मिलेगा पूरा मान-सम्मान

https://twitter.com/ANI/status/1140551731475992577?ref_src=twsrc%5Etfw

खुले स्थान पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

गया जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार लोग को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक घर में रहें। इसके साथ ही जिले में सभी तरह के निर्माण कार्य पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक रोक रहेगी। मनरेगा योजन के तहत कोई भी काम 10:30 बजे के बाद नहीं होगा। कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम 11 से दोपहर 4 बजे तक खुले स्थान पर आयोजित नहीं की जा सकेगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।

गया में क्यों लागू हुई धारा 144

लू से ( Heatwave ) बीमार हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत होने पर लोगों के आक्रोशित होने की आशंका रहती है। ऐसे आक्रोशित परिजन और असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था के लिए खतरा और लोक शांति भंग कर सकते हैं। इसलिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए गया जिले के लिए यह आदेश जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें

राज्यसभा की 6 सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव: गुजरात, बिहार और ओडिशा की खाली हुई सीटें

https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक साथ इंसेफेलाइटिस और लू का तांडव
बिहार में एक ओर जहां इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है, वहीं लू से भी लोगों की लगातार मौत हो रही है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अबतक 160 लोगों की मौत हो चुकी है। लू की वजह से सबसे अधिक मौतें क्रमश: औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में हुई हैं।
यह भी पढ़ें

कहानी मेडिसिन बाबा की, जो गरीबों के लिए भीख मांगते हैं दवाइयां

सरकार ने दिया मुआवजे का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपया का मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकार ने मृतकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लू को लेकर चेतावनी भी जारी की है और लोगों को दिन के समय बाहर जाने पर अपना ध्यान रखने की सलाह दी है।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar Heatwave: लू से बचने के लिए धारा 144 लागू, 22 जून तक स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो