scriptCOVID-19: बेंगलुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित, पूर्व CM कुमारस्वामी ने जताई चिंता | Bangalore Violence Case: Five Suspects Test Positive in Prison | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: बेंगलुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित, पूर्व CM कुमारस्वामी ने जताई चिंता

कर्नाटक ( Karnataka ) की राजधानी बेंगलुरु जेल में पांच कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले
बेंगलुरु ( Bengaluru ) के हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ हिंसा मामले में किए गए थे गिरफ्तार

Apr 24, 2020 / 07:40 pm

Mohit sharma

COVID-19: बेंगलुुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित मिले, पूर्व CM कुमारस्वामी ने जताई चिंता

COVID-19: बेंगलुुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित मिले, पूर्व CM कुमारस्वामी ने जताई चिंता

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) भयावह रूप धारण करता दिख रहा है। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23 हजार को पार कर गई है।

अब तक 23,077 लोग कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से प्रभावित हैं। इनमें 17,610 लोग कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) हैं। अब तक 4748 को डिस्चार्ज किया गया।

इस बीच कर्नाटक ( Karnataka ) की राजधानी बेंगलुरु से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बेंगलुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आपको बता दें कि बेंगलुरु के पद्रायानपुरा में हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए 149 अपराधियों को जेल भेजा गया था। जिसमें से 5 संक्रमित मिले हैं।

रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले

b1.png

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद जब इनका टेस्ट कराया गया तो इनमें कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

जिसके बाद दोनों को रामनगर जेल से विक्‍टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि कर्नाटक स्थित 8 जिला जेलों में इससे पहले एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया था।

आपको बता दें कि 19 अप्रैल को हेल्थ वर्कर्स पर हमले केस में 149 लोगों पर कार्रवाई हुई थी, जिनको 22 अप्रैल को रामनगर जिला जेल में भेजा गया था।

लॉकडाउन में HRD मंत्रालय का बड़ा कदम, कक्षा 6 से 8 के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर किया जारी

b.png

वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी ट्वीट कर कैदियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि रामनगर जेल में आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक रामनगर उन जिलों में शामिल था, जहां एक भी कोरोना का केस नहीं था।

कुमारस्वामी ने ट्वीट में आगे लिखा कि राज्‍य में पहले से ही 445 कोरोना वायरस के मरीज है। जबकि इस घातक बीमारी से 17 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

COVID-19: 9 माह के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग, 6 दिन में जानलेवा बीमारी को हराया

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: बेंगलुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित, पूर्व CM कुमारस्वामी ने जताई चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो