इस बीच कर्नाटक ( Karnataka ) की राजधानी बेंगलुरु से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बेंगलुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आपको बता दें कि बेंगलुरु के पद्रायानपुरा में हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए 149 अपराधियों को जेल भेजा गया था। जिसमें से 5 संक्रमित मिले हैं।
रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले
कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद जब इनका टेस्ट कराया गया तो इनमें कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
जिसके बाद दोनों को रामनगर जेल से विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि कर्नाटक स्थित 8 जिला जेलों में इससे पहले एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया था।
आपको बता दें कि 19 अप्रैल को हेल्थ वर्कर्स पर हमले केस में 149 लोगों पर कार्रवाई हुई थी, जिनको 22 अप्रैल को रामनगर जिला जेल में भेजा गया था।
लॉकडाउन में HRD मंत्रालय का बड़ा कदम, कक्षा 6 से 8 के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर किया जारी
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी ट्वीट कर कैदियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि रामनगर जेल में आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक रामनगर उन जिलों में शामिल था, जहां एक भी कोरोना का केस नहीं था।
कुमारस्वामी ने ट्वीट में आगे लिखा कि राज्य में पहले से ही 445 कोरोना वायरस के मरीज है। जबकि इस घातक बीमारी से 17 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
COVID-19: 9 माह के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग, 6 दिन में जानलेवा बीमारी को हराया