विविध भारत

पत्रकार के सवाल पर भड़के सांसद बदरुद्दीन अजमल, अपशब्द के बाद मांगी माफी

अजमल की इस घटना को लेकर विभिन्न वर्गो के लोगों से निंदा हो रही है।

Dec 27, 2018 / 01:20 pm

Saif Ur Rehman

अजमल के अपशब्द

गुवाहाटी। लोकसभा सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए, जिसका बाद काफी हंगामा हुआ है। पत्रकार को अपशब्द कहने और सिर कुचलने की धमकी देने के एक दिन बाद गुरुवार को उन्होंने माफी मांग ली। साथ ही कहा कि वह मीडिया जगत से जुड़े लोगों का सम्मान करते हैं। असम के धुबरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद अजमल बुधवार को इस हरकत के बाद निशाने पर आ गए। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) का नेतृत्व कर रहे अजमल की इस घटना को लेकर विभिन्न वर्गो के लोगों से निंदा हो रही है। कई मीडिया संस्थानों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात की है। उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए।
इस घटना पर माफी मांगते हुए अजमल ने ट्वीट कर कहा, “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मैं हमेशा से मीडिया से जुड़े लोगों का सम्मान करता हूं और हर कोई यह जानता है। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मनकाचर घटना जानबूझकर नहीं की गई थी और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”
 

https://twitter.com/ANI/status/1078187733678546944?ref_src=twsrc%5Etfw
गुवाहाटी स्थित डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ असम (डीआईएमजेएए) ने कहा कि वह गुरुवार को अजमल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।मीडिया जगत के सदस्यों ने भी काले बैज लगाकर गुरुवार को दिसपुर प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि एआईयूडीएफ प्रमुख बुधवार को उस समय आपा खो बैठे, जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वह उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो केंद्री की सत्ता में रहेगी। अजमल ने न सिर्फ मौखिक रूप से पत्रकार को गाली दी बल्कि उसे स्थान से जाने को भी कहा। उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा।”

Hindi News / Miscellenous India / पत्रकार के सवाल पर भड़के सांसद बदरुद्दीन अजमल, अपशब्द के बाद मांगी माफी

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.