scriptताजमहल देखने आगरा जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षा में NSG के साथ लंगूरों की भी तैनाती | Baboons will also be deployed in the security of President Trump in Agra | Patrika News
विविध भारत

ताजमहल देखने आगरा जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षा में NSG के साथ लंगूरों की भी तैनाती

ताजमहल देखने आगरा जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर प्रशासन को सता रहा बंदरों का डर
बंदरों से छुटकारा पाने के लिए प्रशासन ने की लंगूरों की तैनाती

Feb 22, 2020 / 05:02 pm

Mohit sharma

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) के आगरा दौरे को देखते हुए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ( President Trump ) और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमरीकी की सीक्रेट सर्विस के पास होगी। लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) और यूपी पुलिस के हवाले है।


सुरक्षा ऐसी की गई है कि आकाश से पाताल तक, परिंदा भी पर न मार सके। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को एक खास चिंता सता रही है।

इस इलाके में बंदरों ने काफी उत्पात मचा रखा है, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए खासतौर पर लंगूरो को भी तैनात किया जा रहा है, ताकि बंदरों के उत्पात को रोका जा सके।

ऐसे पांच लंगूरों की तैनाती राष्ट्रपति ट्रंप के रूट पर की जा रही है।

CAA और NRC को लेकर अमरीका गंभीर, PM मोदी के साथ धार्मिक आजादी पर बात करेंगे ट्रंप

https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरलतब है कि 24 फरवरी को प्रस्तावित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया गया है।

हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को कुछ भी बताने का निर्देश नहीं है, लेकिन जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार 10 कंपनी अर्धसैनिक बल, 10 कंपनी पीएसी के साथ ATS और NSG के कमांडो को तैनात किया जाएगा।

एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं।

कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर

c.png

ताजमहल का दीदार करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को आगरा आएंगे।

आगरा प्रशासन के मुताबिक, ताजमहल और एयरपोर्ट के बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है।

पैरा मिल्रिटी फोर्स, PAC, NSG कमांडो, ATS सड़क और छतों पर तैनात रहेंगे।

महंत नृत्य गोपाल दास बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, पूजन होगा

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी टीम सैटेलाइट से भी निगरानी करेगी। इस वजह से ट्रंप जहां से भी गुजरेंगे वहां के मोबाइल ऑटोमेटिक बन्द हो जाएंगे।

पुलिस के वायरलेस और सीयूजी फोन्स की फ्रीक्वेंसी पहले से दे दिए जाने के कारण उनके संचार के साधन चलते रहेंगे। ट्रंप के करीब रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ही करेंगी।

यात्रा के दौरान ट्रंप की दो कारें काफिले में होंगी और वो किस कार में होंगे यह केवल कुछ ही लोगों को जानकारी होगी। यह कार सिर्फ अमर विलास होटल तक ही जा सकती है।

कोर्ट की गाइडेंस के चलते इसके आगे 50 मीटर तक रास्ता बैट्री वाहन या गोल्फ कार से ही तय किया जाएगा।

ट्रंप के भारत दौरे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा- ‘गांधी के विचारों से मेल नहीं खाती स्वागत की तैयारी’

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

महाशिवरात्रि: PM मोदी और राहुल गांधी भी हैं शिवभक्त, तीर्थ यात्रा को मिला था यह फल

अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों की पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट के जरिए सफाई की जा रही है, ताकि उस पर एक भी दाग न दिखे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दोनों कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग मिटाने का काम शुरू कर दिया है।

ताजमहल बनने के बाद यह पहला मौका है जब एएसआई कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर मडपैक ट्रीटमेंट से सफाई कार्य करवा रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / ताजमहल देखने आगरा जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षा में NSG के साथ लंगूरों की भी तैनाती

ट्रेंडिंग वीडियो