scriptअपने आइिडया को हकीकत में बदलता देखेंगे स्टूडेंट्स, स्कूलों में खुलेगी मिनी IIT लैब, जानिए क्या होंगे फायदे | atal tinkering lab open in schools | Patrika News
विविध भारत

अपने आइिडया को हकीकत में बदलता देखेंगे स्टूडेंट्स, स्कूलों में खुलेगी मिनी IIT लैब, जानिए क्या होंगे फायदे

Highlights- अटल इन्नोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) के तहत अटल टिंकरिंग लैब (atal tinkering lab) का देशभर में प्रयोग शुरू किया था- अब स्टूडेंट आईडिया बेस्ड विज्ञान को साकार कर सकेंगे- यहां स्टूडेंट को उसके आईडिया का वर्चुअल रूप बनाने के साथ उसको धरातल पर उतारने के पूरे इंतजाम किए जाएंगे

Jun 29, 2020 / 10:20 am

Ruchi Sharma

अपने आइिडया को हकीकत में बदलता देखेंगे स्टूडेंट्स, स्कूलों में खुलेगी मिनी IIT लैब, जानिए क्या होंगे फायदे

अपने आइिडया को हकीकत में बदलता देखेंगे स्टूडेंट्स, स्कूलों में खुलेगी मिनी IIT लैब, जानिए क्या होंगे फायदे


नई दिल्ली. साइंस में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। अब विज्ञान के माध्यम से आसानी से रोजगार (Naukari) पा सकेंगे। यह संभव हुआ है अटल टिंकरिंग लैब से। बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के मकसद से नीति आयोग ने अटल इन्नोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) के तहत अटल टिंकरिंग लैब (atal tinkering lab) का देशभर में प्रयोग शुरू किया था। अब स्टूडेंट आईडिया बेस्ड विज्ञान को साकार कर सकेंगे। यहां स्टूडेंट को उसके आईडिया का वर्चुअल रूप बनाने के साथ उसको धरातल पर उतारने के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
प्रत्येक लैब 20 लाख रुपए तक का खर्च

गौरतलब है कि इस योजना के प्रारंभिक चरण में एनडीएमसी के तहत आने वाले दिल्ली के 15 स्कूलों का चयन किया गया था जिसके बाद पूरे देश भर में 3000 स्कूलों का अटल टिंकरिंग लैब के लिए चयन किया गया। सरकार की मंशा अगले वर्ष तक देश भर में 10 हजार ऐसे लैब स्थापित करने की है। नीति आयोग के माध्यम से प्रत्येक लैब पर शुरुआती दौर में 20-20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
जानिए क्या है ‘अटल टिंकरिंग लैब’

अटल टिंकरिंग लैब (ATL) भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के मकसद से लांच की गई थी। स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है। एडोबी, अमेज़न, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम जैसी दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय टेक कंपनियां मोदी सरकार की अटल इनोवेशन मिशन के तहत साझेदार हैं और इसी योजना के तहत अटल टिंकरिंग लैब की शुरूआत की गई है।
क्या होगी सुविधाएं

यह लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देता है। अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगा। शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है। केंद्र की मोदी सरकार इसे न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम मानती है।
जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों के मुताबिक बीते साल आए एस्पायरिंग माइंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 94 प्रतिशत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स हायरिंग के लायक नहीं हैं। आईटी सेक्टर में आए नए तकनीकों की जानकारी इन्हें न के बराबर है। मशीन लर्निंग, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उभरते नए तकनीकों से युवा पीढ़ी को स्कूलों में ही परिचित करवाना होगा, ताकि इंडस्ट्री के स्किल्ड डिमांड को पूरा किया जा सके। विशेषज्ञों मानते हैं कि अटल टिंकरिंग लैब इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / अपने आइिडया को हकीकत में बदलता देखेंगे स्टूडेंट्स, स्कूलों में खुलेगी मिनी IIT लैब, जानिए क्या होंगे फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो