scriptएम्स में डायलिसिस पर हैं अटल बिहारी वाजपेयी, सांस लेने और यूरिन पास होने में दिक्कत | Atal Bihari Vajpayee on dialysis in AIIMS, medical bulletin awaited | Patrika News
विविध भारत

एम्स में डायलिसिस पर हैं अटल बिहारी वाजपेयी, सांस लेने और यूरिन पास होने में दिक्कत

एम्स के मेडिकल बुलेटिन से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें लोवर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों चलते भर्ती कराया गया है।

Jun 12, 2018 / 08:32 am

Siddharth Priyadarshi

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। सोमवार दोपहर उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘नियमित परीक्षण’ के लिए भर्ती कराया गया था। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। एम्स के मेडिकल बुलेटिन से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें लोवर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों चलते भर्ती कराया गया है।
कश्मीर के कई इलाकों में व्हाट्सएप कॉलिंग पर लगेगा बैन, आतंकी नहीं कर पाएंगे अपने आकाओं से संम्पर्क

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वाजपेयी को सोमवार दोपहर एक बजे के करीब रूटीन जांच के लिए एम्स लाया गया था। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उनकी हालत को स्थिर बताते हुए कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है।
डायलिसिस पर हैं अटल

एम्स से आ रही जानकारी के अनुसार वाजपेयी को मूत्र त्याग में कुछ परेशानी है। यूरिन जिस क्वांटिटी में पास होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है। एम्स की ओर से कहा गया है कि वाजपेयी इस समय कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में हैं और किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।फिलहाल वह आईसीयू में हैं और उनका डायलिसिस चल रहा है। एम्स की ओर से कहा गया है कि वाजपेयी को डिस्चार्ज करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
बता दें कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वे 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं। कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया है।
एम्स में लगा नेताओं का जमावड़ा

सोमवार सबसे पहले शाम करीब 6 बजे अटल बिहारी वाजपेयी को देखने राहुल गांधी एम्स पहुंच गए। राहुल के बाद पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं का एम्स में जमावड़ा लगने लगा। राहुल के कुछ ही देर के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स पहुंंचे। उसके बाद पीएम मोदी एम्स पहुंचे। पीएम ने करीब 50 मिनट तक एम्स में वक्त बिताया और अटल जी की हालत के बारे में डॉक्टरों से बातचीत की। पीएम मोदी वाजपेयी के स्वास्थ्य के संबंध में सभी तरह की जानकारी लेने के बाद अस्पताल से रवाना हुए। पीएम मोदी ने इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों से भी मुलाकात की।
सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की ऐतिहासिक बैठक, दोनों देशों को अच्छे परिणाम की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री को देखने के लिए एम्स पहुंचे। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने अस्पताल में वाजपेयी से मुलाकात की। बता दें कि 93 वर्षीय वाजपेयी को अचानक एम्स में भर्ती कराए जाने की खबर सुनकर देशभर में हड़कंप मच गया था, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हो गई। फिलहाल वाजपेयी की हालत स्थिर है।
मिलने-जुलने पर मनाही

एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत को देखते हुए एम्स प्रशासन ने उनसे किसी को मिलने जुलने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल वाजपेयी की हालत स्थिर है लेकिन आज उन्हें छुट्टी दी जाएगी या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मंगलवार सुबह 9 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी होने के बाद ही इस बात का फैसला किया जाएगा कि आगे उनके इलाज की क्या प्रक्रिया होगी।

Hindi News / Miscellenous India / एम्स में डायलिसिस पर हैं अटल बिहारी वाजपेयी, सांस लेने और यूरिन पास होने में दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो