scriptAK ने मोदी से कहा, गालियां देने वालों को अनफॉलो करो | Arvind Kejriwal attacks PM Narendra Modi with these 5 requests | Patrika News
विविध भारत

AK ने मोदी से कहा, गालियां देने वालों को अनफॉलो करो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने पांच मांगें रखी

Apr 15, 2016 / 04:04 pm

Rakesh Mishra

arvind kejriwal and modi

arvind kejriwal and modi

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने पांच मांगें रखी है। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर केजरीवाल पीएम के सामने अपनी मांगते रखते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह इन बातों का पालन करें, ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा। केजरीवाल ने मांगों में रोहित वेमुला से लेकर उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के मुद्दों को उठाया है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को ट्विटर ऐसे लोगों को अनफॉलो करना चाहिए जो बात बात पर गाली देते हैं।

ये हैं केजरीवाल की पांच मांगे
1.ट्विटर पर लड़कियों, बहनों और माताओं को गंदी गंदी गालियां देने वालों को अनफॉलो करें
2.जो नेता रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कैबिनेट से बाहर करिए, रोहित को न्याय मिलना चाहिए
3.निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराना बंद कीजिए। चुनाव में खड़े होकर ईमानदारी से चुनाव जीत
कर आएं। बैक डोर से सत्ता में एंट्री बंद कीजिए।
4.दिल्ली के लोग दिल्ली सरकार से खुश हैं इसलिए दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए।
5.उन बदमाशों को जेल में डालिए जो भारत माता की जय नहीं बोलने पर मारपीट करते हैं। उनको भी जेल भेजिए जो खान-पान की पसंद को लेकर लोगों से मारपीट करते हैं।

Hindi News / Miscellenous India / AK ने मोदी से कहा, गालियां देने वालों को अनफॉलो करो

ट्रेंडिंग वीडियो