scriptArmy Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया | Army Chief Narwane warns Pakistan of infiltration and ceasefire violations | Patrika News
विविध भारत

Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

Jammu and Kashmir में सीमा पर Ceasefire violation के बीच Army Chief General Manoj Mukund Naravane जम्मू पहुंचे
सेना प्रमुख ( Army Chief ) ने यहां पाकिस्तान सीमा ( Pak Border ) पर तैनात सैनिकों के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया

 

Jul 13, 2020 / 06:15 pm

Mohit sharma

Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में बढ़ती आतंकी गतिविधि ( Terrorist activity )
और सीमा पर हो रही संघर्ष विराम का उल्लंघन ( LoC Ceasefire violation ) के बीच थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे ( Army Chief General Manoj Mukund Naravane ) सोमवार को जम्मू ( Jammu ) पहुंचे। सेना प्रमुख ( Army Chief ) ने यहां पाकिस्तान सीमा ( PAK Border ) पर तैनात सैनिकों के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख ने इस दौरान पाकिस्तान को घुसपैठ ( Infiltration ) के प्रयास और संघर्ष विराम उल्लंघन ( Ceasefire violation ) को लेकर चेताया। उन्होंने कहा कि सीमा पर होने वाले ऐसी घटनाओं के प्रति भारत जीरो टॉलरेंस ( Zero tolerance ) की नीति पर कायम है। नरवणे ने सेना के वरिष्ठ अफसरों से भी मुलाकात कर सीमा पर ताजा हालात की जानकारी ली।

Vikas Dubey Encounter Case: Supreme Court में मंगलवार को होगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई

https://twitter.com/ANI/status/1282599207245774848?ref_src=twsrc%5Etfw

सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के चेताते हुए कहा कि दुश्मनों के छद्म युद्ध को असफल बनाने के लिए सरकार और सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और भविष्य में भी काम करती रहेंगी। यही सेना प्रमुख ने दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर भी देश को आश्वस्त किया। इस दौरान रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना प्रमुख नरवणे ने जम्मू-पठानकोट क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के अग्रिम इलाकों का भी दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने राइजिंग स्टार कॉर्प्स के तहत कठुआ, सांबा, जम्मू और पठानकोट में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

वहीं, सेना प्रमुख के जम्मू पहुंचने पर वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ले. जनरल आरपी सिंह, राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जीओसी ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी, मेजर जनरल वाईबी नायर, टाइगर डिविजन के जीओसी मेजर जनरल वीबी नायर और एयर फोर्स स्टेशन जम्मू के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर एएस पठानिया ने सेना प्रमुख का स्वागत किया।

Hindi News / Miscellenous India / Army Chief MM Naravane ने Infiltration और Ceasefire Violation को लेकर PAK को चेताया, Zero Tolerance Policy को दोहराया

ट्रेंडिंग वीडियो